ये 5 अफगानी खिलाड़ी जो T20 World Cup 2024 में टीमों के लिए बनेंगे खतरा, ICC इवेंट में पाकिस्तान को चटा चुके हैं धूल

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 2 जून से क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज हो रहा है. इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के कई खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Afganistan Team

Afganistan Team ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

T20 World Cup 2024 : विश्व क्रिकेट में अफगानिस्तान की टीम तेजी से साथ उभर रही है। टीम के खिलाड़ियों ने पिछले कुछ सालों से खास तौर से वनडे और टी20 फॉर्मेट में कमाल का खेल दिखाया है। यही कारण है कि 2 जून से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान को एक ऐसे विरोधी के रूप में देखा जा रहा है जो बड़ी-बड़ी टीमों का खेल खराब कर सकता है। ऐसा उसने भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के साथ किया भी था। ऐसे में आइए जानते हैं अफगानिस्तान के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जो टी20 विश्व कप में बड़ी-बड़ी टीमों का खेल कर सकते हैं खराब।

राशिद खान

दुनिया के सबसे खतरनाक स्पिनर्स में गिने जाने वाले राशिद खान टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान के लिए धमाल मचा सकते हैं. राशिद ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से दुनिया भर के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. खास तौर से टी20 फॉर्मेट में वह और भी खतरनाक हो जाते हैं. राशिद खान 85 टी20 मैच में 138 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

मोहम्मद नबी

अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी भी टी20 वर्ल्ड कप में बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल कर सकते हैं. नबी ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब नचाया है. उन्होंने 121 टी20 मुकाबलों में 6 अर्धशतक की मदद से 2109 रन बनाए हैं. इस दौरान 93 विकेट भी अपने नाम किए हैं.

रहमानुल्लाह गुरबाज

अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के पास किसी भी गेंदबाज की कुटाई करने की काबिलियत है. ओपनिंग करते हुए गुरबाज बहुत ही विस्फोट अंदाज में बैटिंग करते हैं. हाल ही में आईपीएल 2024 के फाइनल में केकेआर के लिए गुरबाज ने ओपनिंग करते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी. अफगानिस्तान के लिए टी20 फॉर्मेट में गुरबाज ने 55 मैच में 1376 रन बनाए हैं. 

अजमतुल्लाह उमरजई

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर कहर बरपा सकते हैं. उमरजई अफगानिस्तान के लिए अबतक 36 मैचों में 26 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए उन्होंने 7 मैच में 4 विकेट झटके थे. हालांकि वह नई गेंद से ही कमाल कर पाते हैं.  

नूर अहमद

अफगानिस्तान के स्टार युवा स्पिनर नूर अहमद ने IPL 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. नूर ने गुजरात के लिए 10 मैच खेला, जिसमें उन्होंने 8 विकेट हासिल किए. वहीं अफगानिस्तान के लिए नूर ने अबतक खेले गए 7 टी20 मैचों में 6 विकेट चटकाए थे. ऐसे में T20 World Cup 2024 कप में भी नूर धमाल मचा सकते हैं.

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 टी20 वर्ल्ड कप 2024 T20 World Cup टी20 वर्ल्ड कप sports hindi news cricket hindi news Azmatullah Omarzai Rahmanullah Gurbaj noor ahemad rashid khan mohammed nabi
Advertisment
Advertisment
Advertisment