/newsnation/media/media_files/2025/08/06/viral-news-cricket-2025-08-06-20-22-52.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया की दुनिया में वीडियो क्लिप वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो क्लिप ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद बीते हुए दिनों के याद दिला जाते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा वीडियो शेयर करने जा रहा हूं, जिसे देखने के बाद, अगर आप क्रिकेट लवर्स हैं तो फिर आपकी यादें ताजा हो जाएंगी. दरअसल, एक क्लिप आज भी सोशल मीडिया वायरल होता रहता है. जिसमें आप क्रिकेटर सूर्य कूमार यादव को देख सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव ने किया था मैजिक
ये वीडियो है टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले का, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हराया था. इस मैच का सबसे यादगार पल बना था सूर्यकुमार यादव का बाउंड्री लाइन पर लिया गया वो मैजिकल कैच, जिसने भारत की जीत की राह साफ की थी.
डेविड मिलर ने मारा छक्का?
मैच का वो पल बेहद तनावपूर्ण था. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए कुछ ही रन चाहिए थे और क्रीज़ पर थे उनके विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर. हार्दिक पांड्या ने एक फुल टॉस गेंद डाली और मिलर ने पूरा दम लगाकर शॉट खेला, जो सीधा लंबी बाउंड्री की ओर गया. हर किसी को लगा कि ये शॉट छह रन के लिए सीमा रेखा पार कर जाएगा, लेकिन तभी मैदान में हुआ करिश्मा.
रोमांच और खतरनाक था ये कैच
बाउंड्री लाइन पर खड़े सूर्यकुमार यादव ने हवा में छलांग लगाई, कैच पकड़ा और खुद को बाउंड्री पार जाने से पहले हवा में ही गेंद को अंदर फेंक दिया. फिर तेजी से खुद भी बाउंड्री सीमा रेखा से बाहर निकले और गेंद को फिर से कैच कर लिया. ये कैच क्रिकेट इतिहास के सबसे चुनौतीपूर्ण और स्टाइलिश कैचों में शामिल हो गया है.
7 रन से इंडिया ने जीता था फाइनल मैच
इस कैच ने सिर्फ 6 रन बचाए, बल्कि मैच का पूरा रुख ही बदल दिया. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को दबाव में ला दिया और 7 रन से मैच जीतकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी भारत के नाम की.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: 'वो तो बेहोश हो जाएंगे...', पूर्व भारतीय दिग्गज ने रोहित शर्मा का उड़ाया मजाक
ये भी पढ़ें- IND vs SL Dream11 Prediction: इन खिलाड़ियों को चुनकर आप बना सकते हैं आज की बेस्ट ड्रीम11 टीम, इसे बनाएं कैप्टन
ये भी पढ़ें- IND vs SA 3rd T20 Dream 11 Prediction: तीसरे टी20 में ऐसी हो सकती है बेस्ट ड्रीम 11 टीम, इन्हें चुने कप्तान