T20 World Cup: टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने से कोई नहीं रोक सकता! मिला ये अनमोल रत्न

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आरसीबी की टीम से खेलते हुए अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने शानदार बल्लेबाजी.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Dinesh Karthik

Dinesh Karthik ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की घरेलु सीरीज खेल रही है. 19 जून को सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला बेंगलुरु में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया का ये सीरीज टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. क्योंकि अक्टूबर-नवंबर महीने में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम इंडिया की तैयारी अच्छी चल रही है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आरसीबी की टीम से खेलते हुए अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने शानदार बल्लेबाजी. जो इस सीरीज में जारी है. दिनेश कार्तिक का यह फॉर्म बरकरार रह गया तो टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने से कोई नहीं रोक सकता. 

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने 82 रनों के बड़े अंतर से जीत हांसिल की. टीम इंडिया की जीत में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अहम भूमिका निभाई. 

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने सीरीज के चौथे मुकाबले में 27 गेंदों का सामना करते हुए 203 के ऊपर की स्ट्राइक रेट से 55 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. दिनेश कार्तिक के इस शानदार पारी की बदौलत उनको मैच का बेहरीन खिलाड़ी चुना गया.

यह भी पढ़ें: Dinesh Karthik जीते हैं आलीशान लाइफ, करोड़ों की संपत्ति और कार के हैं मालिक

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने 5 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. आरसीबी ने जिस उम्मीद से दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया. दिनेश कार्तिक टीम की उम्मीदों पर 100 प्रतिशत खरे उतरे. यही वजह है कि काफी दिनों बाद दिनेश कार्तिक की वापसी टीम इंडिया (Team India) में हुई है. टीम इंडिया में वापसी करते ही दिनेश कार्तिक ने अपनी धाक जमा ली है. 

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के बल्ले से 16 मुकाबले में 183 के ऊपर की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए. आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक का सर्वाधिकर स्कोर 66 रन नाबाद रहा. आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक के बल्ले से एक अर्धशतक निकला. दिनेश कार्तिक का यही प्रदर्शन लगातार जारी रहता है तो टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) को जीतने से कोई नहीं रोक सकता.  

T20 World Cup dinesh-karthik dinesh karthik t20 world cup dinesh karthik batting dinesh karthik ipl 2022 dinesh karthik vs south africa
Advertisment
Advertisment
Advertisment