T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम की तैयारी अभी से शुरू हो गई है. हालांकि इस समय आयरलैंड दौरा और इंग्लैंड दौरे के लिए टीमें चयनित हुई हैं लेकिन टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की बातें ज्यादा हो रही हैं. तमाम भारतीय क्रिकेट प्रेमी यह कयास लगाने में जुटे हैं कि भारतीय टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे और कौन से नहीं. इसी बीच पूर्व क्रिकेट दिग्गज सुनील गावस्कर ने शिखर धवन को लेकर बड़ा बयान दिया है. सोमवार को एक मीडिया कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें शिखर धवन का नाम टीम में शामिल होता हुआ नहीं दिख रहा. उन्होंने कहा कि शिखर धवन का नाम फिलहाल इंग्लैंड दौरे के लिए भी शामिल नहीं किया गया. अगर वह खुद चयनकर्ता होते तो शिखर धवन को इंग्लैंड दौरे के लिए चयनित जरूर करते.
इसे भी पढ़ें: T20 World Cup Team : टी-20 वर्ल्ड कप में ये होगी भारत की टीम
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर इंग्लैंड दौरे के लिए शिखर धवन को चयनित नहीं किया गया है तो इसका अर्थ है कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भी उन्हें चयनित नहीं किया जाना है. यहां बता दें कि शिखर धवन ने आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 14 मैचों में कुल 460 रन बनाए. इसके अलावा वह लगातार सात आईपीएल सीजन में 400 से अधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाज हैं.