डेयरडेविल्स के निदेशक टी.ए. शेखर ने इस्तीफा दिया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के निदेशक टी.ए. शेखर ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
डेयरडेविल्स के निदेशक टी.ए. शेखर ने इस्तीफा दिया
Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के निदेशक टी.ए. शेखर ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दिल्ली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत दुआ ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि यह तेज गेंदबाज व्यक्तिगत कारणों से फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं होंगे।

शेखर डेयरडेविल्स से उसके उदय के साथ से जुड़े रहे हैं।

दुआ ने कहा, 'हम शेखर के फैसले का सम्मान करते हैं। हम इस बात से काफी निराश हैं कि वह आगे हमारे साथ नहीं होंगे, लेकिन एक फ्रेंचाइजी के तौर पर हम उनकी स्थिति को समझते हैं। शेखर फ्रेंचाइजी का अहम हिस्सा थे और उनके जाने से एक जगह खाली हुई है।'

स्मॉग पर राहुल की PM पर चुटकी-पूछा 'सब कुछ जानकर अंजान क्यों है साहेब'

शेखर ने कहा कि वह जीएमआर ग्रुप से मिले समर्थन के शुक्रगुजार हैं। उन्होंने कहा, 'यह फैसला लेना मेरे लिए काफी मुश्किल था, लेकिन यह सिर्फ व्यक्तिगत कारणों से था। मैं फ्रेंचाइजी से मिले समर्थन से काफी खुश हूं। 2008 से इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत से इसका हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है।'

अयोध्या विवाद: VHP का इनकार, वेदांती ने पूछा-कौन हैं श्री श्री

Source : IANS

delhi daredevil ta shekhar
Advertisment
Advertisment
Advertisment