इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए पुछल्ले बल्लेबाजों को करना होगा अच्छा प्रदर्शन: यूनिस खान

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बाबर आजम पर रन बनाने का दारोमदार होगा और यूनिस ने कहा कि उसे अपने खेल को अगले स्तर तक ले जाना होगा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
younis khan

यूनिस खान (फाइल फोटो)( Photo Credit : ESPNcricinfo)

Advertisment

पाकिस्तान के बैटिंग कोच यूनिस खान ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने से होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में उनके पुछल्ले बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. तीन टेस्ट की श्रृंखला पांच अगस्त से मैनचेस्टर में शुरू होगी. यूनिस ने कहा, ‘‘हमें इंग्लैंड में श्रृंखला जीतनी है तो हमारे निचले क्रम के बल्लेबाजों को जुझारूपन दिखाना होगा. यह सभी सफल टीमों की निशानी है.’’

ये भी पढ़ें- पीसीबी ने उमर अकमल पर लगाए प्रतिबंध को 36 महीने से घटाकर 18 महीने का किया

उन्होंने ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘सिर्फ शीर्ष छह सात बल्लेबाजों से नहीं होगा. निचले क्रम को भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा.’’ पाकिस्तान के लिये 118 टेस्ट में 10099 रन बना चुके यूनिस ने कहा कि वह तेज गेंदबाजों शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और मोहम्मद अब्बास की बल्लेबाजी पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा ,‘‘हम अपने गेंदबाजों के साथ काम कर रहे हैं जो नौवें, दसवें और 11वें नंबर पर उतरते हैं. उन्हें बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा.’’

ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर 70 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय बने विराट कोहली, पढ़े पूरी डीटेल्स

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बाबर आजम पर रन बनाने का दारोमदार होगा और यूनिस ने कहा कि उसे अपने खेल को अगले स्तर तक ले जाना होगा. उन्होंने कहा, ‘‘वह पिछले कुछ साल से पाकिस्तान के लिये बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. मैं चाहता हूं कि वह लंबी पारियां खेले. अपने शतक को 150 और 150 को दोहरे शतक में बदले.’’

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में पड़ा ऑलराउंडरों का अकाल, वनडे रैंकिंग देख लग सकता है जबरदस्त झटका

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में हालात के अनुकूल ढलना बल्लेबाजों के लिये सफलता की कुंजी होगा. कोरोना वायरस महामारी के बीच मानसिक पहलू के बारे में यूनिस ने कहा, ‘‘कई बार निजी मसले खेल को काफी प्रभावित करते हैं. मैं कोशिश कर रहा हूं कि सब शांतचित्त रहें. कौशल और फिटनेस पर काम किया जा सकता है लेकिन मानसिक मजबूती भी उतनी ही अहम है.’’

Source : Bhasha

PAKISTAN CRICKET TEAM Cricket News test-series Sports News england vs pakistan ENG Vs PAK England vs Pakistan Test Series younis khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment