IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज होने में कुछ समय है, लेकिन इस टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू हो चुकी है. सभी टीमों का स्क्वाड सेट हैं और अगले कुछ दिनों में उनका कैंप भी लगना शुरू हो जाएगा. चलिए आईपीएल के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बतातें हैं जो आईपीएल 2024 खेलता नजर नहीं आएगा, क्योंकि इस खिलाड़ी का नाम ऑक्शन से BCCI ने हटा दिया था. यह खिलाड़ी पहले MS Dhoni की टीम CSK और फिर उसके बाद शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ा था. लेकिन, जैसे ही IPL 2024 के ऑक्शन की बारी आई KKR ने उसे रिटेन करने के बजाए रिलीज कर दिया.
हम जिस खिलाड़ी की बात करें रहे हैं वह एन. जगदीशन हैं. KKR से रिलीज होने के बाद उन्हें IPL 2024 की ऑक्शन लिस्ट में भी जगह नहीं मिली. अब वह इस सीजन आईपीएल खेलते नजर नहीं आएंगे. अब इस खिलाड़ी ने आईपीएल न खेलना का गुस्सा क्रिकेट फील्ड पर ही उतारा है. एन. जगदीशन रणजी ट्रॉफी में अपना पहला दोहरा शतक जड़ा है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG : 'उनके पास Bazball तो हमारे पास ViratBall', पूर्व भारतीय दिग्गज ने इंग्लैंड को दी चेतावनी
एन. जगदीशन ने जड़ा दोहरा शतक
28 साल के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज एन. जगदीशन ने रेलवे के खिलाफ तमिलनाडु की ओर से ओपनिंग करते हुए अपनी पहली पारी में नाबाद 245 रन बनाए. जिसमें 25 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. एन. जगदीशन के फर्स्ट क्लास करियर का ये पहला दोहरा शतक है. इससे पहले खेले 35 फर्स्ट क्लास मैच की 52 पारियों में उन्होंने 1829 रन बनाए थे, जिसमें 183 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.
यह भी पढ़ें: Shoaib Akhtar : 'विराट कोहली अगर हमारे टाइम में होते तो ...', शोएब अख्तर के बयान ने मचाई सनसनी
एन. जगदीशन का IPL करियर
एन.जगदीशन ने CSK की ओर से आईपीएल में डेब्यू किया था. साल 2018 में CSK ने उन्हें अपने टीम में शामिल किया था. जिसके बाद 2020 में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला था. उन्होंने इस सीजन कुल 5 मैचों में खेलने का मौका मिला. इसके बाद IPL 2022 में उन्होंने 2 मैच खेले. IPL 2023 के पहले CSK ने उन्हें रिलीज किया और KKR ने उन्हें खरीद लिया. आईपीएल 2023 में उन्होंने केकेआर के लिए 6 मैच खेले, लेकिन फिर टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया.