Tamim Iqbal World Cup 2023: विश्व कप 2023 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट के लिए एक बड़ी खबर आई है. टीम के नेशनल कप्तान तमीम इकबाल ने ठीक एशिया कप 2023 और विश्व कप से पहले संन्यास ले लिया है. इसकी जानकारी इकबाल ने खुद प्रेस वार्ता में दी. इस दोरान तमीम इकबाल काफी इमोशन नजर आ रहे थे. बताते-बताते दो से तीन बार आंसू पोंछते हुए दिखाई दिए. इस खबर के बाद बांग्लादेश ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट हैरान रह गया है. सब यही सोच रहे हैं कि ऐसा क्या हुआ कि क्रिकेटर को संन्याल का ऐलान करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: World Cup : इन 5 दिग्गजों को नसीब नहीं हुआ वनडे वर्ल्ड कप का खिताब, नाम है 10 हजार से ज्यादा रन
सफल खिलाड़ियों की सूची में रहे हैं शामिल
आज जानते ही हैं कि इकबाल को बांग्लादेश के सफल खिलाड़ियों में जाना जाता है. इकबाल ना सिर्फ टेस्ट बल्कि वनडे और टी20 के महारथी हैं. टेस्ट मुकाबलों में इकबाल ने 5134 रन के साथ वनडे में 8313 और टी20 में 1758 रन बनाए हैं. बांग्लादेश की टीम अभी अफगानिस्तान के साथ वनडे सीरीज खेल रही है. इसी सीरीज के बीच में कप्तान ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.
यह भी पढ़ें: World Cup : इन 5 दिग्गजों को नसीब नहीं हुआ वनडे वर्ल्ड कप का खिताब, नाम है 10 हजार से ज्यादा रन
कई रिकॉर्ड हैं इकबाल के नाम
अगर रिकॉर्ड की बात करें तो इकबाल ने शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. 19 पचास के साथ 5 शतक इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से निकाले हैं. बांग्लादेश क्रिकेट के लिए सबसे कम उम्र में इकबाल ने डेब्यू किया था. आपको बता दें कि संन्यास लेने के बाद इकबाल ने अपने सभी साथियों और कोच का थैंक यू कहा है.