Team India A Squad: न्यूजीलैंड-ए (New Zealand-A) के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज के लिए इंडिया-ए (India-A) का ऐलान कर दिया गया है. ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने शुक्रवार को इस सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. टीम का कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को बनाया गया है. इस टीम में तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) और तिलक वर्मा (Tilak Verma) को शामिल किया गया है. वहीं अंडर-19 वर्ल्ड में धमाल मचाने वाले अंगद बावा (Angad Bawa) को भी जगह मिली है. बता दें कि टीम इंडिया-ए (Team India-A) और न्यूजीलैंड-ए के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.
टीम इंडिया-ए में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur), रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), नवदीप सैनी (Navdeep Singh) और पृथ्वी शाह (Prithvi Shaw) जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है जो टीम इंडिया के लिए पहले खेल चुके हैं. बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह सीरीज चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर, दूसरा मैच 25 सितंबर और तीसरा मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा.
NEWS - India "A" squad for one-day series against New Zealand "A" announced.
— BCCI (@BCCI) September 16, 2022
Sanju Samson to lead the team for the same.
More details here 👇👇https://t.co/x2q04UrFlY
इंडिया-ए स्क्वाड: पृथ्वी शॉ, अभिमन्यू ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, संजू सैमसन (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, नवदीप सैनी, राज अंगज बावा.
यह भी पढ़ें: पंबाज किंग्स ने वर्ल्ड कप विजेता कोच को बनाया हेड कोच, KKR को भी 2 बार दिला चुका है ट्रॉफी
टी20 वर्ल्ड कप में नहीं मिली थी संजू सैमसन को टीम में जगह
ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup 2022) के टीम इंडिया के स्क्वाड में संजू सैमसन को जगह नहीं मिली थी. आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम में शामिल किया गया था. इस बात को लेकर फैंस में काफी नाराजगी थी और वह अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला. फैंस बीसीसीआई (BCCI) पर भी सवाल उठा रहे थे, लेकिन अब उन्हें टीम इंडिया-ए के कप्तान बनाए जाने पर नाराजगी काफी हद तक कम हो सकती है.