Hardik Pandya: WTC Final में खेल सकते हैं हार्दिक पांड्या, BCCI करेगी बात

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने सुसाइड स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, 'उनको टेस्ट में वापस लाने की कोई जल्दी नहीं है लेकिन हां, कुछ चींजे क्लीयर रखना सही होगा. इस बारे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले बात करेंगे. बुमराह की गैरमौजूदगी में

author-image
Roshni Singh
New Update
hardik pandya test

Hardik Pandya( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Hardik Pandya Team India: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी बैक इंजरी के बाद से ही टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं. पांड्या ने सितंबर 2018 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. हालांकि वह वनडे और टी20 मैच खेल रहे हैं. वह टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी भी कर रहे हैं. वह अब पूरी तरह से फिट हैं. ऐसे में अब बीसीसीआई एक बार फिर उन्हें टेस्ट क्रिकेट में वापस लाने का मन बना रही है. शिव सुंदर दास की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी और बीसीसीआई हार्दिक पांड्या से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले उन्हें इस बारे में बात करेगी. बता दें कि जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है. इसमें टीम इंडिया को क्वालीफाई होने की पूरी उम्मीद है.

टीम इंडिया इन दिनों ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के बगैर टेस्ट मैच खेल रही है. ऐसे में हार्दिक पांड्या की वापसी टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि हार्दिक बल्ले और गेंद दोनों से टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

हार्दिक पर दबाव नहीं डालेगी BCCI

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने सुसाइड स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, 'उनको टेस्ट में वापस लाने की कोई जल्दी नहीं है लेकिन हां, कुछ चींजे क्लीयर रखना सही होगा. इस बारे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले बात करेंगे. बुमराह की गैरमौजूदगी में वो इंग्लैंड में टीम के लिए अहम भूमिका अदा कर सकते हैं. लेकिन टेस्ट में तुरंत वापसी करने के लिए उसके ऊपर किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं है.'

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 4th Test: जडेजा ने फिर बनाया स्टीव स्मिथ को अपना शिकार, बन गया एक अनोखा रिकॉर्ड

बीसीसीआई अधिकारी ने आगे बात करते हुए कहा, 'फिलहाल, वो टेस्ट टीम में सिलेक्शन के लिए मौजूद नहीं है. आपको निश्चित रूप से उनके पिछली इंजरी को ध्यान में रखना होगा. उनको तीनों फॉर्मेट में खिलाने की जल्दबाजी करना नुकसानदायक साबित हो सकता है. लेकिन अगर NCA, मेडिकल टीम और खुद हार्दिक पांड्या को लगता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं तो वह निश्चित तौर पर मैदान में होंगे.'

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 'बकवास कर रहे हैं वो खुद..', रवि शास्त्री के ‘ओवर कॉन्फिडेंस’ वाले बयान पर रोहित ने बोल दी बड़ी बात

बता दें कि हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. हार्दिक अब तक  कुल 11 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने बल्ले से 31.29 की औसत से 532 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक लगाया है. वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 108 रनों का रहा है. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 31.06 की औसत से 17 विकेट अपने नाम किए हैं. 

hardik pandya hindi cricket news Indian test Team भारतीय टीम Hardik Pandya records Hardik Pandya test records Hardik Pandya test team Hardik Pandya in Indian test team Indian selection committee हार्दिक पांड्या टेस्ट रिकॉर्ड हार्दिक पांड्या टेस्ट टीम बीसी
Advertisment
Advertisment
Advertisment