फिट हो चुके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अगले महीने घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 श्रृंखला और आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए सोमवार को भारतीय टीम में वापसी कर ली. शीर्ष बल्लेबाज रोहित शर्मा को T20 श्रृंखला से आराम दिया गया है. वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी दोनों टीमों में वापसी की है. शिखर धवन सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उनके घुटने पर 25 टांके लगाने पड़े थे. चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने पांच सदस्यीय समिति की बैठक के बाद टीम की घोषणा की. जसप्रीत बुमराह पीठ में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ के कारण टीम से बाहर थे और हाल में उन्होंने विशाखापत्तनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले भारत के नेट सत्र के दौरान गेंदबाजी की थी. भारत पांच जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगा, जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला 14 जनवरी से होगी. रोहित के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला से आराम दिया गया है.
Rohit Sharma and Mohammed Shami rested from next month's T20 series against Sri Lanka, Shikhar Dhawan back in both T20 and ODI squads
— Press Trust of India (@PTI_News) December 23, 2019
भारतीय टीम मिशन 2020 का आगाज पांच जनवरी से T20 सीरीज के साथ करेगी, इस सीरीज में तीन मैच होंगे. इसके बाद आस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आएगी और तीन वन डे मैच खेले जाएंगे. श्रीलंका और आस्ट्रेलिया ने तो इस सीरीज के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है, अब टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया गया है. इस सीरीज के लिए सबसे ज्यादा लोग जसप्रीत बुमराह की वापसी का ही इंतजार कर रहे थे. विश्व कप के बाद भारतीय टीम जब वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी, तभी जसप्रीत बुमराह घायल हो गए थे, उसके बाद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका से लेकर बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेली, लेकिन इसमें से किसी भी टीम में जसप्रीत बुमराह टीम में शामिल नहीं थे. अब जसप्रीत बुमराह टीम में वापसी करते हुए दिखाई देंगे. पिछले दिनों जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया को प्रैक्टिस कराते हुए भी दिखाई दिए थे. इससे लग रहा था कि वे अब पूरी तरह से ठीक हैं. यह सिलेक्शन वर्तमान सिलेक्शन कमेटी की आखिरी बैठक है. इसके बाद एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. इसके बाद नई सिलेक्शन कमेटी का गठन किया जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे- भारतीय टीम: विराट कोहली (कैप्टन), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, केदार जाधव, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह
श्रीलंका के खिलाफ टी20- भारतीय टीम: विराट कोहली (कैप्टन), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर और संजू सैमसन
ये होंगी सीरीज
भारत बनाम श्रीलंका T20 सीरीज
पहला मैच : 5 जनवरी : गुवाहाटी
दूसरा मैच : 7 जनवरी : इंदौर
तीसरा मैच : 10 जनवरी : पुणे
भारत बनाम आस्ट्रेलिया वन डे सीरीज
पहला मैच : 14 जनवरी : मुंबई
दूसरा मैच : 17 जनवरी : राजकोट
तीसरा मैच : 19 जनवरी : बेंगलुरु
Source : Bhasha