/newsnation/media/media_files/2025/07/28/khaleel-ahmed-2025-07-28-18-40-39.jpg)
Khaleel Ahmed Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. वहीं कुछ भारतीय खिलाड़ी भी इस वक्त इंग्लैंड में है और काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं, जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद भी शामिल हैं. खलीलअहमदएसेक्स की टीम के लिए खेल रहे थे, लेकिन वो बीच सीजन में हीकाउंटीक्रिकेटछोड़कर भारत लौट आए हैं. इससीजनवहएसेक्सकीटीमके 2 मैच मैच ही खेले हैं.
खलीलअहमद ने बीच सीजन में छोड़ा एसेक्स का साथ
एसेक्स टीम ने सोमवार, 28 जुलाई को सोशल मीडिया इस बात की जानकारी दी है कि खलील अहमद बाकी मैचों से पहले भारत वापस लौट रहे हैं और उन्होंने क्लब के साथ अपना करार खत्म कर लिया है. खलील निजी कारण की वजह से स्वदेश लौट रहे हैं. हालांकि हमेंउनकेजानेकादुखहै, लेकिनहमखलीलकेइसफैसलेकापूरासमर्थनकरतेहैंऔरउन्होंनेजो 2मैचोंमेंहमारेलिएकियाहै.हमउनकेयोगदानकेलिए आभारी हैं. खलील के बाहर होने से जाहिर तौर पर एसेक्स टीम की मुश्किलेंबढ़गईहैं.
Club Statement: Khaleel Ahmed.
— Essex Cricket (@EssexCricket) July 28, 2025
Essex Cricket can confirm that Khaleel Ahmed has made the decision to return home for personal reasons and will be ending his time with the Club.
➡️ https://t.co/fc0liAGcUapic.twitter.com/BQVm5f98Bp
काउंटी क्रिकेट में ऐसा रहा खलील अहमद का प्रदर्शन
काउंटी क्रिकेट में भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद की प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 2 मैच खेलते हुए 4 विकेट चटकाए हैं. काउंटी के इस सीजन उन्होंने पहला मैच यॉर्कशायर के खिलाफ खेला था. इस मैच में खलील अहमद ने सिर्फ एक विकेट चटकाए थे. वहीं ससेक्स के खिलाफ दूसरे मैच में खलील दोनों पारियों को मिलाकर 3 विकेट हासिल किए. इससे पहले भारत-इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले खेले गए 2 प्रैक्टिस मैच में खलील अहमद ने इंडिया के लिए खेला था. दूसरे मैच की पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर ड्रा के बाद बौखलाई इंग्लैंड, एकमात्र टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी को किया स्क्वाड में शामिल
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 5वें टेस्ट से बाहर हुए ऋषभ पंत का झलका दर्द, शेयर किया इमोशनल पोस्ट