Advertisment

बल्लेबाज नॉन स्ट्राइक पर आगे बढ़े तो रन नहीं मानना चाहिए : रविचंद्रन अश्विन

अश्विन ने इसे रोकने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं और कहा कै तकनीक की मदद से बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच की समानता को बनाए रखा जा सकता है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ravi ashwin

रविचंद्रन अश्विन( Photo Credit : IANS)

Advertisment

अक्सर बल्लेबाजों को नॉन स्ट्राइकर छोर पर गेंदबाज के गेंद छोड़ने से पहले ही जल्दी क्रिज छोड़ते देखा गया है, जिसके कारण वह आसानी से तेजी से रन भाग लेता है. अश्विन ने इसे रोकने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं और कहा कै तकनीक की मदद से बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच की समानता को बनाए रखा जा सकता है. अश्विन ने कई ट्वीट्स करते हुए इस बारे में अपनी राय रखी.

उन्होंने लिखा, "उम्मीद है कि तकनीक इस बात पर ध्यान देगी कि कहीं बल्लेबाज गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले क्रिज छोड़ रहा है और ऐसे में उस गेंद पर बनाए गए रनों को रद्द कर देगी. इससे समानता को बनाए रखा जा सकता है."

ये भी पढ़ें- ENG vs WI: टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के दूसरे और विश्व के 7वें गेंदबाज बने स्टुअर्ट ब्रॉड

अश्विन ने इसके बाद बताया कि नॉन स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाज के गेंदबाज द्वारा गेंद छोड़ने से पहले क्रिज छोड़ने का गेंदबाज को क्या नुकसान है. उन्होंने कहा कि बल्लेबाज ऐसा या तो जल्दी स्ट्राइक बदलने या फिर एक रन को दो में तब्दील करने के लिए करते हैं.

अश्विन ने ट्वीट किया, "आप में कई लोग इसमें असमानता को नहीं देख पाते हैं. इसलिए मैं अपनी काबिलियत से आपको इसके बारे में बता देता हूं. अगर नॉन स्ट्राइकर दो फीट आगे है और इसी कारण वह दो रन लेने में सफल रहता है तो वह सामने वाले बल्लेबाज को दोबारा स्ट्राइक पर ले आएगा."

ये भी पढ़ें- ENG vs IRE: वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए आयरलैंड ने घोषित की टीम, एंड्रयू बालबर्नी को मिली कमान

उन्होंने कहा, "उसी बल्लेबाज के दोबारा सामने आने पर अगली गेंद पर वह मुझे चौका या छक्का मार सकता है और इससे मुझे एक रन की जगह कुल सात रनों का नुकसान हुआ, और हो सकता कि अगर स्ट्राइक पर कोई अलग बल्लेबाज होता तो गेंद खाली भी हो जाती. यही बात टेस्ट मैच में है, जहां बल्लेबाज स्ट्राइक से हटना चाहता हो तो वो ऐसा कर सकता है."

अश्विन कई बार इसी तरह की चीजों को रोकने के लिए मांकड़ नियम का उपयोग करते हुए देखे गए हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को नॉन स्ट्राइकर छोर पर मांकड आउट किया था.

ये भी पढ़ें- ENG vs WI: हार के मुंहाने पर वेस्टइंडीज, इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है बारिश

अश्विन ने कहा कि इससे बल्ले और गेंद के बीच समानता बनाई जा सकती है. उन्होंने कहा, "यह गेंदबाजों के लिए मुश्किल माहौल में संतुलन लाने का समय है. हम इसके लिए उसी तकनीक का उपयोग कर सकते हैं जो हम टी-20 में नो बॉल के लिए करते हैं."

Source : IANS

Cricket News ipl Sports News Ravichandran Ashwin Jos Buttler Mankad
Advertisment
Advertisment
Advertisment