Rohit Sharma Stats In WTC: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की. भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल के बीच लंच तक 121 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. लंच ब्रेक तक रोहित शर्मा 102 गेंदों पर 63 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि यशस्वी जयसवाल 56 गेंदों पर 52 रन बनाकर नाबाद लौटे.
ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने भारतीय कप्तान
वहीं, इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. दरअसल, भारत के लिए टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा ने ओपनर ने बतौर ओपनर टेस्ट में 2 हजार रन पूरे किए. इसके अलावा भारतीय कप्तान ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2 हजार रनों का आंकड़ा को भी पार कर लिया है. रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2 हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में रोहित के बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला था.
रोहित-यशस्वी ने लगातार दूसरे मैच में की शतकीय साझेदारी
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने महज 3 दिनों के अंदर पारी और 141 रनों से शानदार जीत हासिल की थी. डोमिनिका टेस्ट में रोहित शर्मा ने 221 गेंदों पर 103 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के निकले थे. वहीं इस मुकाबले में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले पहले विकेट के लिए 229 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप हुई थी. इस मैच में युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल ने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था. अपने डेब्यू टेस्ट में ही यशस्वी ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 387 गेंदों पर 171 रनों की यादगार पारी खेली.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम, इस मामले में इंजमाम-उल-हक को पछाड़ा