पैसे और शोहरत के मामले में इस खिलाड़ी के आगे बौने जैसे दिखते हैं विराट, इंस्टाग्राम पर 1 पोस्ट से कमाते हैं इतने रुपये

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर 38.2 मिलियन यूजर फॉलो करते हैं. विराट कोहली को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालने की एवज में 1,96000 डॉलर मिलते हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
पैसे और शोहरत के मामले में इस खिलाड़ी के आगे बौने जैसे दिखते हैं विराट, इंस्टाग्राम पर 1 पोस्ट से कमाते हैं इतने रुपये

विराट कोहली

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंस्टाग्राम रिच लिस्ट 2019 में नौवें स्थान पर हैं. हूपर एचक्यू के द्वारा हाल में यह जानकारी दी गई है. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंस्टाग्राम रिच लिस्ट 2019 में शीर्ष पर हैं और उनके 177 मिलियन फॉलोअर्स हैं. रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से 9,75,000 डॉलर (6,72,89,625) कमाते हैं. इस मामले में ब्राजील के नेमार दूसरे स्थान पर हैं, जिनके 123 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympic: ऐसी चीजों से बनाए गए हैं विजेता खिलाड़ियों के लिए मेडल, हैरान कर देगा पूरा मामला

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर 38.2 मिलियन यूजर फॉलो करते हैं. विराट कोहली को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालने की एवज में 1,96000 डॉलर ( लगभग 1,35,26,940 रुपये) मिलते हैं. इस मामले में वह भारत के पहले खिलाड़ी हैं, जिनकी इतनी संख्या में प्रशंसक हैं. हालांकि इससे साफतौर पर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि विराट कोहली केवल भारत और क्रिकेट प्रिय देशों में ही लोगों के चहेते हैं. यदि क्रिकेट से बाहर निकलकर अन्य खेलों के बारे में बात की जाए तो फुटबॉल और इस खेल के खिलाड़ियों की लोकप्रियता की दूर-दूर तक तुलना नहीं की जा सकती है.

ये भी पढ़ें- महज 22 साल की उम्र में पाकिस्तान की बखिया उधेड़ शहीद हो गए कैप्टन विजयंत थापर, पढ़ें उनकी आखिरी चिट्ठी

हालांकि इंस्टाग्राम की टॉप 10 रिच लिस्ट में शामिल एकमात्र भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ही हैं. विराट अभी तक अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 66 शतक और 74 अर्धशतक लगा चुके हैं. रन मशीन के नाम से दुनियाभर में मशहूर विराट ने हाल ही में बीते आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में टीम इंडिया की कप्तानी भी की थी. विराट के लिए ये पहला मौका था जब उन्होंने विश्व कप में टीम की कप्तानी की हो, वे विश्व कप 2011 और 2015 में भी टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

Instagram Rich List for Sports 2019 - Top 10

1. क्रिस्टियानो रोनाल्डो - 9,75,000 डॉलर प्रति पोस्ट

2. नेमार - 7,22,000 डॉलर प्रति पोस्ट

3. लॉयनल मैसी - 6,48,000 डॉलर प्रति पोस्ट

4. डेविड बेखम - 3,57,000 डॉलर प्रति पोस्ट

5. लीब्रोन जेम्स - 2,72,000 डॉलर प्रति पोस्ट

6. रोनाल्डो मोरेरा - 2,56,000 डॉलर प्रति पोस्ट

7. गैरेथ बेल - 2,18,000 डॉलर प्रति पोस्ट

8. ज़्लाटन इब्राहिमोविक - 2,00,000 डॉलर प्रति पोस्ट

9. विराट कोहली - 1,96,000 डॉलर प्रति पोस्ट

10. लुइस सुआरेज - 1,84,000 डॉलर प्रति पोस्ट

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli विराट कोहली टीम इंडिया Te सोशल मीडिया इंस्टाग्राम रन मशीन रिच लिस्ट इंस्टाग्राम रिच लिस्ट
Advertisment
Advertisment
Advertisment