India vs West Indies 2nd Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. मैच के चार दिन का खेल खत्म हो गया है और भारत सीरीज जीतने के दहलीज पर खड़ा है. इससे पहले 2019 में भी टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को उसके घर में क्लीन स्वीप किया था. बता दें कि पिछले 20 सालों से भारत वेस्टइंडीज में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा है. इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज को 255 रन पर ऑलआउट करने में अहम भूमिका अदा की. इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 183 रनों की बढ़त मिली गई. इसके बाद भारतीय टीम ने 24 ओवरों में 2 विकेट पर 181 रन बनाकर पारी घोषित की और वेस्टइंडीज को 365 रनों का टारगेट दिया.
भारत के लिए दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने अर्धशतक जड़ा. रोहित शर्मा ने 44 गेंदों पर 57 रन बनाए, जबकि ईशान किशन 34 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेल नाबाद लौटे.
5वें दिन टीम इंडिया को लेने हैं 8 विकेट
365 के जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट पर 76 रन बना लिए हैं. अब मुकाबले के 5वें दिन भारतीय टीम को जीत के लिए 8 विकेट. कैरेबियाई टीम के तेगनारायण चंद्रपॉल 24 और जरमैन ब्लैकवुड 20 रन बनाकर नाबाद हैं. इससे पहले कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 28 और किर्क मैकेंजी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. अश्विन ने इन दोनों खिलाड़ी को पवेलियन भेजा.
यह भी पढ़ें: अश्विन-जडेजा ने सिर्फ 5 विकेट लिए, फिर भी क्यों हो रही हर तरफ तारीफ?
वेस्टइंडीज में लगातार चार सीरीज जीत चुकी है टीम इंडिया
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में 2000 से अब तक 5 टेस्ट सीरीज खेल चुकी है. इसमें से 4 सीरीज में भारतीय टीम ने लगातार जीत हासिल की है. वेस्टइंडीज में 2006, 2011, 2016 और 2019 में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया है. अब भारत के पास लगातार 5वीं सीरीज जीतने का मौका है.
यह भी पढ़ें: एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे विराट, यंग प्लेयर के लिए फिर दी अपनी कुर्बानी....