Prithvi Shaw Selfies Controversy: टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल उनके साथ सेल्फी (Selfie) लेने को लेकर मुंबई में जमकर बवाल कट गया. सेल्फी लेने गए कुछ लोगों ने पृथ्वी शॉ के दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव की कार पर हमला कर दिया जिसके बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. यह सारा मामला सहारा स्टार होटल मुंबई से शुरू हुआ जब शॉ और उनके दोस्त डिनर करने गए थे.
यह भी पढ़ें: Babar Azam Video: PSL के दौरान बाबर आजम ने जीता फैंस का दिल, मैच के बाद मैदान में की सफाई
दरअसल, टीम इंडिया क्रिकेटर पृथ्वी शॉ मुंबई में सहारा स्टार होटल (5 स्टार होटल) में डिनर करने गए थे. उसी दौरान दो अज्ञात लोग उनके पास सेल्फी लेने पहुंचे. शॉ के दोस्त आशीष यादव ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया, दोनों आरोपियों ने पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी ली. इसके बाद दोनों ने एक बार फिर सेल्फी लेने के लिए दोबारा क्रिकेटर के पास आए जिसके बाद शॉ ने ये कहते हुए मना कर दिया कि वह यहां अपने दोस्तों के साथ डिनर करने आए हैं और उन्होंने मना कर दिया. पृथ्वी शॉ के मना करने के बाद मैनेजर ने उन्हें होटल से बाहर जाने को कहा. आरोपी इस बात से आगबबूला हो गए.
यह भी पढ़ें: WC 2023 : विश्व कप जीतना है तो टीम इंडिया को रखना होगा ये ध्यान, तभी बनेगी बात
जब शॉ और उनके दोस्त डिनर के बाद होटल से बाहर निकले तो बाहर कुछ लोग बेसबॉल के डंडे लेकर खड़े थे. आरोपी ने कार का एक शीशा तोड़ दिया, जबकि पृथ्वी शॉ भी कार में मौजूद थे. शिकायतकर्ता ने कहा कि शॉ कार में थे, और हम कोई विवाद नहीं चाहते थे. इसलिए हमने पृथ्वी शॉ को दूसरी कार से भेजा. शॉ के दोस्त की कार को जोगेश्वरी के लोटस पेट्रोल पंप के पास रोका गया. जहां एक महिला ने आकर कहा कि अगर इस मामले को सुलझाना है तो उसे 50 हजार रुपये देने होंगे नहीं तो वह झूठे आरोप लगा देगी.
इस घटना के बाद शिकायतकर्ता सुरेंद्र यादव ने ओशिवारा थाने आकर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. होटल के कर्मचारियों ने शॉ के साथ सेल्फी लेने वाले लोगों के नाम और संपर्क नंबर लिए और पुलिस को मुहैया कराए. दोनों की पहचान सना उर्फ सपना गिल और शोभित ठाकुर के रूप में हुई है.