Asia Cup 2025: पहली बार इन 2 खिलाड़ियों के बिना एशिया कप खेलेगी Team India, एक ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

Asia Cup 2025: एशिया कप अब तक 2 बार टी20 फॉर्मेट में खेला गया है. दोनों ही बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आए थे.

Asia Cup 2025: एशिया कप अब तक 2 बार टी20 फॉर्मेट में खेला गया है. दोनों ही बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आए थे.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Rohit Sharma Virat Kohli

Rohit Sharma Virat Kohli Photograph: (Social Media)

AsiaCup 2025:एशिया कप 2025 का आगाज होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. टूर्नामेंट की 9 सितंबर से शुरुआत हो रही है, जिसकी तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेली जाएगा. इसके लिए जल्दी ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया जाएगा. इस बार टीम इंडिया अपने 2 बड़े खिलाड़ियों को मिस करने वाली है, ये रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं. 

अब तक दो बार टी20 फॉर्मेट पर हुआ है एशिया कप

Advertisment

एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. दरअसल जिस भी फॉर्मेट का अगला वर्ल्ड कप होना होता है. उसी फॉर्मेट में एशिया कप खेला जाता है. अगले साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इसी वजह से एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. बता दें कि एशिया कप का पहला संस्करण 1984 में खेला गया था, लेकिन अब सिर्फ 2 बार टी20 फॉर्मेट में ये टूर्नामेंट खेला गया है. 

टी20 एशिया कप में विराट कोहली ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

एशिया कप पहली बार साल 2016 में टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. इसके बाद साल 2022 में दूसरी बार टी20 फॉर्मेट में खेला गया. दोनों बार टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नजर आए थे. इतना ही नहीं टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है. 

अब टी20 इंटरनेशनल नहीं खेलते हैं विराट और रोहित

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. ऐसे में अब ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी एशिया कप में खेलते नजर नहीं आएंगे. ये पहली बार होगा जब एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और रोहित-विराट टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में भारतीय टीम के साथ-साथ फैंस भी रोहित और विराट को काफी मिस करने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें:  Lionel Messi के बाद क्या भारत आने वाले हैं Cristiano Ronaldo? सामने आया बड़ा अपडेट, खुश हो जाएंगे फुटबॉल फैंस

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर ऋषभ पंत ने शेयर किया चैंपियंस ट्रॉफी का अनसीन वीडियो, रिटायरमेंट पर रोहित शर्मा ने बोली थी मजेदार बात

यह भी पढ़ें: Independence Day: 15 अगस्त 1947 आजादी के समय कौन था Team India का कप्तान? किसी को नहीं होगा पता

Asia Cup 2025 Rohit Sharma Team India Virat Kohli विराट कोहली रोहित शर्मा cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment