Advertisment

ICC World Cup 2019: आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, IPL की इन टीमों के धुरंधरों का खेलना तय!

आज पूरे देश की निगाहें बीसीसीआई (BCCI) की तरफ होंगी जो विश्व कप (ICC World Cup)के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन करेगी.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
ICC World Cup 2019: आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, IPL की इन टीमों के धुरंधरों का खेलना तय!
Advertisment

आज पूरे देश की निगाहें बीसीसीआई (BCCI) की तरफ होंगी जो विश्व कप (ICC World Cup)के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन करेगी. एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय चयन समिति आज यानी सोमवार को टीम इंडिया का एलान करेगी. हालांकि इस बार विश्व कप खेलने वाले ज्यादातर नाम तय हैं, लेकिन टीम में कुछ जगहों के लिए कई खिलाड़ियों को बीच जंग होगी. बीसीसीआई (BCCI) की अखिल भारतीय सीनियर सिलेक्शन कमिटी इस कॉन्फ्रेंस से पहले टीम चयन के लिए मुंबई में बैठक करेगी, जिसमें विश्व कप (World Cup) में चयनित होने वाले खिलाड़ियों पर गहन विचार-विमर्श होगा. आईसीसी (ICC) पुरुष क्रिकेट विश्व कप (World Cup) 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित होगा और यह टूर्नामेंट 14 जुलाई तक खेला जाएगा.

यह भी पढ़ेंः वीरेंदर सहवाग ने बताया कौन सा खिलाड़ी है बेस्ट कैप्टेन

वैसे इन दिनों देश में आईपीएल (IPL12) चल रहा है. भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल 2019 खेलने में व्यस्त है, इसी आईपीएल के बीच विश्व कप के लिए टीम इंडिया का भी ऐलान होना है. अगर IPL टीमों की बात करें तो विश्व कप टीम में 7 आईपीएल टीमों के खिलाड़ियों का चयन तो पक्का नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ेंः जानें World Cup के लिए क्या हो सकती ही टीम इंडिया की ब्लू ब्रिगेड

इनमें से विराट कोहली (कप्तान) (आरसीबी) , एमएस धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स), केदार जाधव (चेन्नई सुपर किंग्स), रोहित शर्मा (मुबई इंडियंस), शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स), केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब), अम्बाती रायडू (चेन्नई सुपर किंग्स), ऋषभ पंत (दिल्ली कैपिटल्स), ए हार्दिक पांड्या (मुबई इंडियंस), विजय शंकर (सनराइजर्स हैदराबाद), कुलदीप यादव (केकेआर) युजवेंद्र चहल (आरसीबी), भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद), मोहम्मद शमी (किंग्स इलेवन पंजाब), जसप्रीत बुमराह (मुबई इंडियंस).

यह भी पढ़ेंः जानिये क्या होता अगर एम एस धोनी ने IPL वाली गलती किसी इंटरनेशनल मैच में की होती

बता दें इस बार विश्व कप (World Cup) राउंड रॉबिन तरीके से खेला जाएगा. यानी हर टीम बाकी सब टीमों से मैच खेलेगी और राउंड रॉबिन के बाद चोटी की चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगीं. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम 5 मई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथहैम्पटन से अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जबकि 9 जुलाई को टीम इंडिया श्री लंका के खिलाफ हेंडिग्ले में अपना अंतिम (9वां मैच) रांउड रॉबिन मैच खेलेगी.

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

Cricket News bcci Sports News cricket world cup India World Cup Squad india world cup world cup squads
Advertisment
Advertisment