Advertisment

IND vs NZ: 24 साल बाद टीम इंडिया शर्मसार, घर पर पहली बार हुआ इतना बुरा हाल

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ भारत के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ind vs nz live update wash out

IND vs NZ

Advertisment

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट मैच में भारत को 25 रनों से हराकर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज कर ली है. भारतीय टीम के लिए ये एक शर्मनाक हार रही, क्योंकि इससे पहले भारत को कभी भी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना नहीं करना पड़ा था. वाकई ये हार भारतीय टीम को काफी चुभने वाली है.

मुंबई टेस्ट हारा भारत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला गया. इस मैच में पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 235 रन बनाए थे. वहीं, भारतीय टीम ने पहली पारी में 263 रनों का स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरी पारी में 174 रन बनाए और भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य खड़ा किया.

लेकिन, एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी कोलैप्स हो गई और पूरी टीम 121 के स्कोर पर ही सिमट गई. इसके चलते भारतीय टीम मुंबई टेस्ट मैच 25 रन से हार गई और सीरीज 0-3 से क्लीन स्वीप हो गई.

पहली बार 0-3 से हारी टीम इंडिया

न्यूजीलैंड के लिए जश्न का दिन है, तो वहीं भारतीय टीम के लिए ये शर्मनाक हार है. न्यूजीलैंड भारत को उसके घर पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बन गई है. जी हां, इससे पहले भारत को कभी भी घर पर शर्मनाक हार का सामना नहीं करना पड़ा था. 

भारतीय टीम ने अपने घर में पहली बार 1933 से घरेलू सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट खेल रही है और 91 सालों में ये पहली बार हुआ है, जब भारत को उसके घर पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में हार मिली हो.

24 साल बाद हुआ ऐसा

न्यूजीलैंड के हाथों मिली ये हार रोहित शर्मा की कप्तानी में किसी दाग से कम नहीं है. 24 साल बाद भारत को घरेलू सरजमीं पर किसी टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है. इससे पहले सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में टीम इंडिया 2000 में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के हाथों क्लीन स्वीप हुई थी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RR ने जिसे आसानी से छोड़ दिया, उसके लिए अड़ी RCB, 20 करोड़ खर्च करने को तैयार

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-nz
Advertisment
Advertisment
Advertisment