टीम इंडिया पर फिर लगा भारी जुर्माना, विराट कोहली ने किया स्‍वीकार, जानिए क्‍यों 

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीन T20 मैचों की सीरीज खत्‍म हो गई है.  टीम इंडिया ने इस सीरीज को 2-1 से जीत भी लिया  है, लेकिन मैच के एक दिन बाद अब पता चला है कि टीम इंडिया पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगा दिया गया है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
New TeamIndia

New TeamIndia ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीन T20 मैचों की सीरीज खत्‍म हो गई है.  टीम इंडिया ने इस सीरीज को 2-1 से जीत भी लिया  है, लेकिन मैच के एक दिन बाद अब पता चला है कि टीम इंडिया पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगा दिया गया है. आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून ने यह जुर्माना लगाया.
भारतीय क्रिकेट टीम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे T20 मैच में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. भारतीय टीम मंगलवार को मैच में निर्धारित समय में एक ओवर पीछे रह गई थी. आईसीसी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं कर पाने पर टीम पर प्रति ओवर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.  कप्तान विराट कोहली ने सजा स्वीकार कर ली, लिहाजा मामले की औपचारिक सुनवाई नहीं की गई. मैदानी अंपायर रॉड टकर, गेरार्ड अबूड, टीवी अंपायर पॉल विल्सन और चौथे अंपायर सैम नोगास्की ने शिकायत की थी.

यह भी पढ़ें : क्रिकेटर मनदीप सिंह ने किया किसान आंदोलन का समर्थन, बोले- पिता होते तो....

आपको बता दें कि इससे पहले वनडे सीरीज में मिली हार के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम पर सिडनी में सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था. भारत ने पहले वनडे में अपने 50 ओवर पूरे करने के लिये चार घंटे और छह मिनट के लिये जिसमें उसे 66 रन से हार का सामना करना पड़ा. क्रिकेट के हर फॉर्मेट में एक नियम होता है जिसके तहत टीमों को तय समय सीमा में पारी को खत्म करना होता है. हालांकि विराट कोहली एंड कंपनी सिडनी में खेले गए पहले वनडे में तय समय पर 50 ओवर नहीं डाल पाई थी. कुछ ऐसा ही हाल तीसरे T20 मैच में भी हुआ. 

Source : Sports Desk

Team India Virat Kohli aus-vs-ind ind-vs-aus
Advertisment
Advertisment
Advertisment