T20 World Cup 2024: भारतीय टीम को अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से हराया था. जिसके बाद 11 साल बाद एक बार फिर भारत का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया, लेकिन अब रोहित शर्मा की टीम के पास आईसीसी जीतने का सुनहरा मौका है. दरअसल, अगले 15 महीनो में 3 आईसीसी ट्रॉफी का आयोजन होना है. जिसमें टी20 वर्ल्ड कप के अलावा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी शामिल है.
टीम इंडिया खत्म करेगी 11 सालों का सूखा!
आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन के ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन होना है. इस बार यह टूर्नामंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट 1 जून से 29 जून तक खेला जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया के पास टी20 वर्ल्ड कप जीतकर 11 सालों के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का मौका होगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट में बड़े दावेदार के तौर पर उतरेगी. इसके बाद अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेला जाना है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी का अधिकार पारिस्तान के पास है.
यह भी पढ़ें: इन 5 प्लेयर्स के लिए IPL 2024 होने वाला है बेहद खास, टीम इंडिया में करनी है वापसी तो करना होगा कारनामा
इन ICC Trophy पर भारतीय टीम की नजर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद WTC 2024-25 का फाइनल भी अगले साल खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 का फाइनल जून 2025 में खेला जाना है. वहीं, इंग्लैंड का लॉर्ड्स स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस तरह अगले 15 महीनों में भारतीय टीम के पास 3 आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका होगा. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि क्या रोहित बिग्रेड ICC Trophy जीतकर 11 सालों के सूखे को खत्म कर पाती है या नहीं?
यह भी पढ़ें: IPL 2024 में Rishabh Pant खेलेंगे या नहीं? 5 मार्च को होगा फैसला, खुद सौरव गांगुली ने दिया अपडेट
यह भी पढ़ें: प्री वेडिंग में शामिल हुए बड़े-बड़े क्रिकेटर्स, धोनी और साक्षी ने ब्लैक ड्रेस में लूटी महफिल