वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज, सौ या दो सौ नहीं बल्कि इतने रनों से बना था विनर

वनडे क्रिकेट की शुरुआत 1971 में हुई थी. इस फॉर्मैट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम दर्ज है. उन्होंने साल 2023 में सबसे बड़ी जीत हासिल की थी.

वनडे क्रिकेट की शुरुआत 1971 में हुई थी. इस फॉर्मैट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम दर्ज है. उन्होंने साल 2023 में सबसे बड़ी जीत हासिल की थी.

author-image
Raj Kiran
New Update
Team India holds the record for the biggest win in ODI cricket

वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज, सौ या दो सौ नहीं बल्कि इतने रनों से बना था विनर Photograph: (X)

विश्व क्रिकेट में टीम इंडिया का दर्जा काफी ऊपर है. पिछले कुछ सालों में इस टीम ने तीनों फॉर्मैट में अपना दबदबा समान रूप से कायम किया है. उन्होंने इस दौरान कई सारे रिकॉर्ड बनाए हैं. वहीं कई नए कीर्तिमान ध्वस्त भी किए हैं. इंडियन टीम के नाम ओडीआई क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है. जो उन्होंने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. जब रोहित शर्मा की कप्तानी में उन्होंने श्रीलंकाई टीम को बुरी तरह पराजित किया था.

टीम इंडिया के नाम रिकॉर्ड दर्ज

Advertisment

भारत ने यह कारनामा 15 जनवरी, 2023 को किया था. श्रीलंका के साथ तीन मैचों की श्रृंखला के तहत वह तीसरा मुकाबला खेल रही थी. इस मुकाबले को वह 317 रनों के विशाल अंतर से जीतने में कामयाब रही थी. उनकी इस जीत में कुछ खिलाड़ियों की भूमिका काफी अहम रही थी. सबसे पहले बल्लेबाजों की बात करें तो शुभमन गिल और विराट कोहली के बल्ले से शतकीय पारियां निकलीं.

गिल ने 97 गेंदों का सामना करके 116 रन ठोके. उनकी पारी में 14 चौके व दो छक्के लगाए. कोहली ने 110 गेंदों पर 166 रनों की नाबाद पारी खेली. इन दोनों के अलावा रोहित शर्मा (42) और श्रेयस अय्यर (38) ने अच्छी बल्लेबाजी की. गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाते हुए 4 विकेट हासिल किए. इस दौरान राइट आर्म पेसर ने 10 ओवर के अपने स्पेल में केवल 32 रन दिए

ये भी पढ़ें: Sanju Samson: एशिया कप से पहले संजू सैमसन का दिखा तूफानी अंदाज, केरल क्रिकेट लीग में जड़ दिया ताबड़तोड़ शतक

ऐसा रहा था मैच का स्कोरकार्ड

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहले खेलकर इंडियन टीम ने 390 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में श्रीलंकाई टीम 22 ओवर में महज 73 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. शानदार पारी खेलने वाले विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: केरल क्रिकेट लीग में सांसें रोक देने वाला मैच, आखिरी बॉल पर चाहिए थे 6 रन, फिर जो हुआ, उसका वीडियो वायरल

Team India One day Team india record INDIA indian team Indian Cricket team Team India
Advertisment