WTC Points Table : विशाखापट्टनम में इंग्लैंड के साथ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को मेजबान टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है. इस मैच में भारत ने इंग्लिश टीम को 399 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था, जिसे हासिल करने में वह नाकाम रहे और 106 रनों से भारत ने उस मैच को अपने नाम कर लिया. इस तरह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ पहुंची है. इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा एंड कंपनी को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में काफी फायदा हुआ है...
टीम इंडिया की सुधरी स्थिति
इंग्लैंड के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच को 106 रनों से जीतकर भारत ने सीरीज को तो बराबर किया ही. साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी उन्हें बड़ा फायदा हुआ है. असल में हैदराबाद में मिली हार के बाद टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर खिसक गई थी, लेकिन अब इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा एंड कंपनी दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. 6 मैचों में 3 में जीत दर्ज करने के साथ ही भारत के पास 52.77 प्रतिशत हैं. वहीं नंबर-1 पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के पास 55.00 प्रतिशत अंक हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच अभी भी सीरीज में 3 टेस्ट मैच खेले जाने वाले हैं. इन मैचों को यदि टीम इंडिया जीतने में सफल रहती है, तो उसके पास प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंचने का बेहतरीन मौका है. यदि रोहित शर्मा को लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को पहुंचाना है, तो बचे हुए मैच जीतना काफी अहम होगा.
इंग्लैंड को नहीं हुआ खास नुकसान
भारत के हाथों मिली हार से इंग्लैंड क्रिकेट टीम को कोई खास फर्क नहीं पड़ा है. जी हां, इंग्लैंड की बात करें, तो प्वॉइंट्स टेबल में तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा, मगर प्रतिशत अंक कम होकर 25.00 रह गए हैं. ये टीम 8वें नंबर पर है. इसके बाद आखिरी स्थान पर श्रीलंका है, जिसका अभी तक जीत का खाता नहीं खुल पाया है.
ये भी पढ़ें : Shubman Gill : शुभमन गिल ने लगाया 10वां शतक, युवराज, सहवाग, रवि शास्त्री सब रह गए पीछे
Source : Sports Desk