आईपीएल 2020 से पहले टीम इंडिया (Team India) के कैंप पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. अब शायद यह कैंप नहीं होगा, अब आईपीएल टीमों (IPL Teams) की ओर से ही यूएई (IPL in UAE) में कैंप लगाया जाएगा, जहां खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस करते हुए नजर आएंगे. भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण (CoronaVirus) के रिकॉर्ड 50,000 से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद गुरुवार को देश में कुल संक्रमितों की संख्या 15,83,792 हो गई हैं. वहीं संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 10 लाख के पार हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह करीब आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 52,123 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी अवधि में 775 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 34,968 हो गई है. देश में कोविड-19 के 5,28,242 मरीजों का इलाज चल रहा है. कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 64.44 फीसदी है. कुल संक्रमितों की संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. अब तक देश में 1.8 करोड़ जांच हो चुकी है.
यह भी पढ़ें ः IPL 2020: फाइनल की तारीख में हो सकता है बदलाव, अब 8 नहीं 10 नवंबर को होगा महामुकाबला!
भारतीय टीम के सालाना अनुबंधित खिलाड़ियों को लेकर माना जा रहा था कि वे मैदान पर उतरने से पहले तीन सप्ताह की ट्रेनिंग करेंगे. टीम इंडिया के टॉप क्रिकेटरों का ट्रेनिंग कैंप बीसीसीआई की ओर से होना वाला था. ट्रेनिंग कैंप गुजरात के अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होना था. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में वो सारी सुविधाएं हैं, जहां खिलाड़ी आराम से अभ्यास कर सकते थे, लेकिन शायद अब ऐसा नहीं होगा. आईपीएल 2020 से पहले होने वाला ट्रेनिंग कैंप अब शायद बीसीसीआई निरस्त कर सकती है. अब पता चला है कि खिलाड़ी अपनी-अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजियों के साथ ट्रेनिंग करेंगे. लेकिन अब सवाल ये है कि अगर बीसीसीआई का कैंप नहीं होगा तो फिर उन खिलाड़ियों का क्या होगा, जो टीम इंडिया के खिलाड़ी हैं और बीसीसीआई की कॉट्रेक्ट लिस्ट में भी हैं, लेकिन आईपीएल नहीं खेलते. चलिए इसके बारे में भी आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें ः आरपी सिंह ने की युवराज सिंह की तारीफ, जानिए क्या किया ट्विट
अब कहा जा रहा है कि आईपीएल न खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी दुबई में ट्रेनिंग करेंगे. हालांकि, बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल ने कंडीशनिंग कैंप के लिए अत्याधुनिक मोटेरा स्टेडियम में शिरकत की थी, लेकिन गुजरात क्रिकेट संघ को अभी बीसीसीआई से कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है. गुजरात क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने बताया है कि अभी इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं है. माना जा रहा है कि आस्ट्रेलिया दौरे से पहले चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी के लिए बीसीसीआई खास इंतजाम कर सकती है, क्योंकि ये खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में आस्ट्रेलिया दौरे से पहले इनको भी मैच फिटनेस हासिल करनी होगी. अहमदाबाद स्थित विश्व के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार दर्शक एक साथ बैठकर क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकते हैं. मोटेरा में मैच खेलने वाली टीमों के लिए चार ड्रेसिंग रूम हैं. इसके साथ ही यहां दर्जनों कमरों वाला आधुनिक सुविधाओं से लैस क्लब हाउस भी है.
यह भी पढ़ें ः World Cup Super League : आज से आगाज, जानिए किन टीमों के बीच होगा मैच
लेकिन अगर ये कैंप होता तो क्या होता और खिलाड़ी अपने अपने घरों से कैसे अहमदाबाद पहुंचते और अब क्या होगा. क्या खिलाड़ी सीधे यूएई रवाना हो जाएंगे. पीटीआई से बात करते हुए जीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स थीं कि कैंप 18 अगस्त से शुरू होगा और चार सितंबर तक चलेगा, लेकिन हमें बीसीसीआई से अब तक कोई औपचारिक सूचना नहीं है. इस मामले पर भी चर्चा हुई है कि खिलाड़ी अपने घर से पहले अहमदाबाद और फिर दुबई जाएंगे तो इस बीच स्वास्थ्य जोखिम ज्यादा हो सकता है. इसी वजह से इस कैंप को शायद बीसीसीआई आयोजित नहीं करेगी. उधर एक आइपीएल फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा है कि किसी भी मामले में आईपीएल से पहले एक लाल गेंद शिविर आयोजित करने का तर्क सही नहीं, क्योंकि वे पूरी तरह से अलग प्रारूप में खेलेंगे.
यह भी पढ़ें ः ENGvIRE : इंग्लैंड का पहला वन डे आज, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और जोए रूट टीम से बाहर
आपको बता दें कि बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट के ए प्लस में कप्तान विराट कोहली, उप कप्तान रोहित शर्मा और तीसरे जसप्रीत बुमराह शामिल हैं. इसके अलावा इस ग्रेड में कोई और खिलाड़ी शामिल नहीं है. इसके बाद ग्रेड ए में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत शामिल हैं. इसके बाद अब ग्रेड बी की भी बात कर लेते हैं. इसमें रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल शामिल हैं, इसके बाद चौथे और आखिरी ग्रेड की बात. ग्रेड सी में केदार जाधव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अययर और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं.
Source : Sports Desk