टेस्ट, वनडे और टी 20 में करारी शिकस्त मिलने के बाद श्रीलंकाई टीम के कोच निक पोथास ने भारतीय टीम को 'बहुत बेहरम' करार दिया है।
श्रीलंका टीम के कोच निक पोथास ने मैदान पर भारतीय टीम की तारीफ करते हुए वो मैदान पर विपक्षी टीम के लिए बहुत बेरहम होते हैं और कोई भी मौका नहीं छोड़ते।
बोथास ने कहा हर टीम भारतीय टीम जैसा बनना चाहती है और श्रीलंकाई खिलाड़ियों को कप्तान विराट कोहली से सीख लेनी चाहिए।
बोथास ने भारतीय टीम के प्रदर्शन की तुलना न्यूजीलैंड की प्रसिद्ध टीम ऑल ब्लैक्स सी की जो किसी भी टीम को मैदान पर धूल चटाने के लिए जी-जीन लगा देती है और काफी मारक है। इस रग्बी टीम का रुतबा और जीत का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। बोथास ने इसकी तुलना टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से की है।
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड रेसलिंग कैडेट चैम्पियनशिप: सोनम ने जीता गोल्ड, नीलम को ब्रॉन्ज से करना पड़ा संतोष
बोथास ने कहा भारतीय टीम के कप्तान बाहर विरोधी टीम का सम्मान करते हैं लेकिन मैदान पर वो बेहद आक्रमक रहते हैं और किसी भी टीम को नहीं छोड़ते हैं।
ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली का दावा, बारिश के बावजूद ईडन गार्डन्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के लिए तैयार
HIGHLIGHTS
- ये टीम इंडिया काफी बेरहम है: श्रीलंकाई कोच
- श्रीलंकाई कोच ने खिलाड़ियों को कोहली से दी सीख लेने की सजा
Source : News Nation Bureau