क्रिकेट के भगवान और टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के लिए आज की तारीफ बेहद ही खास है. तेंदुलकर के नाम यूं तो क्रिकेट के बेहिसाब रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. लेकिन सचिन का एक रिकॉर्ड ऐसा भी है, जो उनके लिए आज की डेट में काफी खास है. जी हां, आज की तारीख यानि 29 जून, सचिन तेंदुलकर के लिए काफी खास हैं क्योंकि तेंदुलकर ने आज ही के दिन 13 साल पहले, अपने वनडे करियर में 15 हजार रन पूरे किए थे. तेंदुलकर ने आज ही के दिन यानि 29 जून, 2007 को बेलफास्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए अपने वनडे करियर में 15 हजार रनों के आंकड़े को पार किया था.
ये भी पढ़ें- एमएस धोनी का बिल्कुल अनोखा लुक आया सामने, आप भी देखकर रह जाएंगे दंग
इस मैच में सचिन ने आंद्रे नेल की गेंद पर शॉट खेलकर 15 हजार रन पूरे किए थे. मास्टर ब्लास्टर ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोकने में 7 रनों से चूक गए थे और 93 रन बनाकर आउट हो गए थे. सचिन तेंदुलकर की इस पारी की बदौलत ही टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया था. बताते चलें कि वनडे क्रिकेट इतिहास में सचिन तेंदुलकर के अलावा कोई भी बल्लेबाज 15000 रनों के आंकड़े को नहीं छू पाया है. वनडे क्रिकेट में सचिन ने 463 मैचों की 452 पारियों में कुल 18,426 रन बनाए हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने 404 मैचों की 380 पारियों में 14,234 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने जब 2012 के बाद वापसी की तो सभी देखते रह गए, इरफान पठान ने खोला राज
वनडे क्रिकेट में सचिन ने 463 मैचों की 452 पारियों में कुल 18,426 रन बनाए हैं. सचिन के अलावा वनडे क्रिकेट में अभी ऐसा कोई भी एक्टिव बल्लेबाज नहीं है, जो उनके इस रिकॉर्ड के नजदीक है. सचिन द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड के आस-पास मौजूद सभी बल्लेबाज पहले ही संन्यास ले चुके हैं. मौजूदा समय में यदि कोई खिलाड़ी उनके इस रिकॉर्ड के आसपास हैं तो वे कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ही हैं. हालांकि, विराट कोहली भी अभी सचिन के इस रिकॉर्ड से हजारों रन पीछे हैं. विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 248 मैचों की 239 पारियों में 11,867 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कोरोना का खेल, अब दस में से सात खिलाड़ी हो गए निगेटिव
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी सबसे ऊपर हैं. सचिन ने अपने वनडे करियर में 49 शतक और 96 अर्धशतक जड़े हैं. इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में सचिन के नाम 51 शतक हैं. वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सचिन कुल 100 शतक लगा चुके हैं. इसके अलावा वनडे क्रिकेट इतिहास में सचिन तेंदुलकर दोहरा शतक लगाने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने थे. उन्होंने 24 फरवरी, 2010 को ग्वालियर में 200 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
Source : News Nation Bureau