Team India New Year 2023 Mission : नए साल में भारतीय क्रिकेट टीम के सामने नए टारगेट हैं. जिस तरह से साल 2022 टीम के लिए ठीक रहा है, वैसे ही अब खिलाड़ी चाहेंगे कि साल 2023 गजब का रहे. आने वाले साल की बात करें तो 50 ओवर का विश्व कप है. टीम इंडिया साल 2011 के बाद से फिर से इस सपने को पूरा करना चाह रही है. धोनी की कप्तानी में टीम ने आखिरी विश्व कप के साथ कोई आईसीसी सीरीज जीती थी. यानी साल 2013 के बाद से टीम बस सपने ही पाल रही है. ऐसे में कहा जा सकता है कि आने वाला साल टीम के लिए काफी अहम होने वाला है. आपको बताते हैं कि विश्व कप के साथ-साथ वो कौन सी सीरीज हैं जिसमें फैंस टीम की जीत की आस लगा कर बैठे हैं.
श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले तीन महीने में भारत के दौरे पर आएगी. बीसीसीआई ने गुरुवार को इन तीनों टीमों के दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया है. श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम जनवरी में भारत का दौरा करेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया फरवरी-मार्च में भारत का दौरा करेगी. श्रीलंका को भारत में 3 टी20 और 3 वनडे सीरीज खेलनी है. जबकि न्यूजीलैंड भी भारत के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबला खेलेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया का दौरा बड़ा दौरा होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया यहां चार टेस्ट और तीन वनडे मुकाबला खेलेगी.
श्रीलंका का भारत दौरा 2023:
3 जनवरी- पहला टी20, मुंबई
5 जनवरी - दूसरा टी20, पुणे
7 जनवरी - तीसरा टी20, राजकोट
10 जनवरी - पहला वनडे, गुवाहाटी
12 जनवरी - दूसरा वनडे, कोलकाता
15 जनवरी - तीसरा वनडे, तिरुवनंतपुरम
न्यूजीलैंड का भारत दौरा 2023:
18 जनवरी - पहला वनडे, हैदराबाद
21 जनवरी - दूसरा वनडे, रायपुर
24 जनवरी - तीसरा वनडे, इंदौर
27 जनवरी - पहला टी20 , रांची
29 जनवरी - दूसरा टी20, लखनऊ
1 फरवरी - तीसरा टी20, अहमदाबाद
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 2023:
9 फरवरी से 13 फरवरी - पहला टेस्ट, नागपुर
17 से 21 फरवरी - दूसरा टेस्ट, दिल्ली
1 से 5 मार्च - तीसरा टेस्ट, धर्मशाला
9 से 13 मार्च - चौथा टेस्ट, अहमदाबाद
17 मार्च - पहला वनडे, मुंबई
19 मार्च - दूसरा वनडे, विशाखापत्तनम
22 मार्च - तीसरा वनडे, चेन्नई