गब्बर नाम से दुनियाभर में मशहूर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए थे. लेकिन वे अब टीम इंडिया में एक बार फिर से वापसी कर चुके हैं. श्रीलंका के साथ जारी 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में गब्बर, केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने आए. रोहित शर्मा श्रीलंका के साथ जारी मौजूदा टी20 सीरीज में नहीं खेल रहे हैं, लिहाजा रोहित की जगह शिखर धवन को मौका दिया गया है.
ये भी पढ़ें- ISL 6: आज अपने घरेलू मैदान पर जमशेदपुर एफसी से भिड़ेगी बेंगलुरू एफसी
रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर रहे शिखर धवन पर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. केएल राहुल ने साल 2019 में शानदार प्रदर्शन किया और ओपनर के तौर पर भी अपनी भूमिका पर पूरी तरह से खरे उतरे. लिहाजा, वे अभी भी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर रहे हैं. यहां बड़ा सवाल ये है कि रोहित शर्मा की टीम में वापसी के बाद गब्बर का क्या होगा, क्या गब्बर को टीम से बाहर निकाल दिया जाएगा या फिर केएल राहुल को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें- ISL 6: अपने 100वें मैच में जीत दर्ज कर टॉप पर पहुंची एफसी गोवा
खैर, ये तो समय आने पर ही मालूम चलेगा कि टीम इंडिया का गब्बर टीम से बाहर जाएगा या फिर एक ओपनर के तौर पर ही दहाड़ेगा. साल 2010 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले शिखर धवन अभी तक कुल 227 मैचों में 9369 रन बना चुके हैं. शिखर धवन ने 20 अक्टूबर 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के साथ अपने करियर को शुरू किया था. धवन अपने वनडे करियर में अभी तक 133 मैचों की 131 पारियों में 44.50 की शानदार औसत के साथ 5518 रन बना चुके हैं. वनडे क्रिकेट में धवन के नाम 17 शतक और 27 अर्धशतक हैं. वनडे में गब्बर का अधिकतम स्कोर 143 रन है.
ये भी पढ़ें- टेस्ट में 50 गेंदों पर शतक ठोक सकते हैं केएल राहुल, वनडे में धवन पर दबाव डाल सकता है : गंभीर
शिखर धवन के प्रदर्शन में दिख रही निरंतरता की कमी के साथ-साथ उनकी फिटनेस भी बड़ी चिंता का विषय है. धवन के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 10 साल का समृद्ध अनुभव है. चलिए आपको दिखाते हैं कि गब्बर के टी20 और टेस्ट क्रिकेट के आंकड़े क्या कहते हैं. शिखर धवन ने 4 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टी20 करियर का आगाज किया था. वे अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 60 टी20 मैच खेल चुके हैं. 60 मैचों की 58 पारियों में गब्बर ने 27.92 की साधारण औसत के साथ 1536 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- 'यॉर्कर की बात करते हुए जसप्रीत बुमराह हमेशा सटीकता की बात करते हैं'
टी20 में धवन ने 9 अर्धशतक लगाए हैं. क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय फॉर्मेट में धवन का अधिकतम स्कोर 92 है. टी20 के बाद यदि गब्बर के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 14 मार्च 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. धवन 34 टेस्ट की 58 पारियों में 40.61 की औसत से 2315 रन बना चुके हैं. टेस्ट में उनके नाम 7 शतक और 5 अर्धशतक हैं. टेस्ट में उनका अधिकतम स्कोर 190 है.
Source : News Nation Bureau