IND vs WI: टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज ने मानी गलती, पहले वनडे में मिली हार की मुख्य वजह बताई

दीपक चाहर ने भी इस बात को स्वीकार किया कि भारतीय टीम ने पहले मैच में गेंदबाजी और फील्डिंग अच्छी नहीं की थी जिसकी वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
IND vs WI: टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज ने मानी गलती, पहले वनडे में मिली हार की मुख्य वजह बताई

दीपक चाहर( Photo Credit : https://twitter.com/deepak_chahar9)

Advertisment

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को विशाखापटनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले मैच में वेस्टइंडीज के हाथों मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया काफी दबाव में है. टीम इंडिया इस वक्त सीरीज में 0-1 से पीछे है. लिहाजा, बुधवार को होने वाले दूसरे मैच में भारत के लिए करो या मरो की स्थिति होगी. चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मैच में देखा गया कि टीम इंडिया बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग के मामले में विंडीज से काफी कमजोर दिखी, लिहाजा मैच का नतीजा भी भारत के पक्ष में नहीं गया.

ये भी पढ़ें- युवराज और हरभजन ने टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया को दी सलाह, कही ये बड़ी बात

विशाखापटनम वनडे से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने भी इस बात को स्वीकार किया कि भारतीय टीम ने पहले मैच में गेंदबाजी और फील्डिंग अच्छी नहीं की थी. चेन्नई की धीमी विकेट पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 287 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर और शे होप ने भारतीय गेंदबाजी अटैक को पूरी तरह से नष्ट कर दिया. चेन्नई वनडे में हेटमायर और होप दोनों ने ही टीम इंडिया के खिलाफ शतक जड़े और टीम को जीत दिलाई.

ये भी पढ़ें- तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने बताया टीम इंडिया में एंट्री का तरीका, बोले- IPL के जरिए मिलती है नीली जर्सी

दूसरे मैच की पूर्व संध्या पर चाहर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "ईमानदारी से कहूं तो, हमने पहले वनडे में अच्छी गेंदबाजी नहीं की. उम्मीद है कि अगर हम दूसरे वनडे में दोबारा वैसी स्थिति में आएं तो हम एक ईकाई के तौर पर बेहतर कर सकें. पिछले चार मैचों से टीम की फील्डिंग भी अच्छी नहीं चल रही है. हमने काफी कैच छोड़े हैं. अगर हम इस तरह के बड़े शॉट लगाने वाले बल्लेबाजों के कैच छोड़ेंगे तो हमारे लिए मुश्किल हो जाएगी. एक फील्डिंग ईकाई के तौर पर भी हमें सुधार करना होगा." चाहर ने साथ ही कहा कि उन्हें वनडे टी-20 के मुकाबले ज्यादा मुश्किल लगते हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs WI: टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत बना वेस्टइंडीज का ये बल्लेबाज, चिंता में विराट!

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वनडे सबसे कड़ा प्रारूप है. टी-20 में आप जानते हो कि क्या करना है. अगर आप 24 रन दे देते हो तो लेकिन विकेट नहीं ले पाते हो तो फिर भी यह अच्छी गेंदबाजी है. टेस्ट में, आपको लगातार आक्रमण करना होता है. अगर आप रन दोगे और विकेट लोगे तो यह टीम के लिए अच्छा होगा. वनडे में आपको दोनों चीजों को मिलाना होता है. विकेट लीजिए और रन बचाइए. आपको स्थिति को अच्छे से पढ़ना होता है. आपको समझना होता है कि टीम क्या चाहती है. आपको बल्लेबाजों को परखना होता है और फिर फैसला करना होता है कि क्या करना है. दोनों प्रारूपों से वनडे ज्यादा मुश्किल है. मैंने इंडिया-ए के साथ काफी वनडे क्रिकेट खेली है जिसने मुझे फायदा पहुंचाया है."

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Cricket News deepak-chahar Sports News India Vs West Indies 2019 India Vs West Indies Series India West Indies OneDay Series India West Indies ODI Series
Advertisment
Advertisment
Advertisment