चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी खबर आई है. टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने बुमराह को लेकर अपडेट देते हुए बताया कि उन्हें अभी सर्जरी की कोई जरूरत नहीं है. लेकिन फिर भी बुमराह इस साल किसी भी सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी.
ये भी पढ़ें- बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने सौरव गांगुली को किया सम्मानित, 23 अक्टूबर को बने थे BCCI चीफ
इसके बाद टीम इंडिया अगले साल घरेलू सीरीज में ही श्रीलंका के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज और फिर ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. घरेलू सत्र के बाद टीम इंडिया 24 जनवरी 2020 से अपना न्यूजीलैंड दौरा शुरू करेगी. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज, 3 मैचों की वनडे सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि जसप्रीत बुमराह अगले साल जनवरी से शुरू हो रहे न्यूजीलैंड दौरे पर टीम के साथ जुड़ जाएंगे.
ये भी पढ़ें- AFG vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान, लखनऊ में होंगे सभी मैच
बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए जसप्रीत बुमराह को स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा था. बुमराह इसी महीने अपने इलाज के लिए इंग्लैंड भी गए थे. वेस्टइंडीज के दौरे पर बुमराह को लगी चोट के बारे में बातचीत करते हुए बीसीसीआई ने कहा था कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. अब खुद बॉलिंग कोच अरुण ने इस बात की उम्मीद जताई है कि न्यूजीलैंड दौरे पर बुमराह टीम से जुड़ जाएंगे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो