Advertisment

IND vs ZIM: पहले T20I मैच में कैसी होगी भारतीय टीम की प्लेइंग-11? कप्तान गिल ने नाम किए कंफर्म

Team India Playing-11 Against Zimbabwe: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी?

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India Playing-11 Against Zimbabwe

Team India Playing-11 Against Zimbabwe( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Team India Playing-11 Against Zimbabwe: शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है. आज यानि शनिवार 6 जुलाई को भारत-जिम्बाब्वे के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले शुभमन गिल ने भारत की प्लेइंग-इलेवन की छवि साफ कर दी है. कैप्टन गिल ने एक शाम पहले आयोजित प्री मैच प्रेजेंटेशन में बताया कि उनके साथ ओपनिंग कौन करेगा? साथ ही ये भी बताया कि उसके बाद बैटिंग के लिए कौन आएगा...

ओपनिंग करेंगे गिल और अभिषेक

जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है. ऐसे में हर कोई ये देखना चाहता है कि युवाओं से सजी प्लेइंग इलेवन में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. हालांकि, मैच से एक शाम पहले हुई प्री मैच कॉन्फ्रेंस में गिल ने साफ कर दिया है कि पहले मैच की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी. उन्होंने बताया कि ओपनिंग में उनके साथ अभिषेक शर्मा उतरेंगे और ऋतुराज गायकवाड़ नंबर-3 पर खेलेंगे. 

प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को मौका मिलना तय

जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले पहले मैच की प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो ओपनिंग शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा करेंगे. नंबर-3 पर ऋतुराज गायकवाड़, नंबर-4 पर रियान पराग, नंबर-5 पर ध्रुव जुरेल और नंबर-6 पर रिंकू सिंह को मौका मिला है. पहले टी-20 मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में स्पिन डिपार्टमेंट में रवि बिश्नोई को शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा 3तेज गेंदबाज खलील अहमद, आवेश खान और तुषार देशपांडे हो सकते हैं.

कैसी रहेगी हरारे की पिच?

भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही खेला जाएगा. इस वेन्यू की पिच की बात करें, तो ये क्रिकेट खेलने के लिए एक बेहतरीन सतह है, क्योंकि यह गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को समान सहायता प्रदान करती है. यहां की सतह सख्त है और विकेट में उछाल अधिक रहता है, जिससे बल्लेबाज को मदद मिलती है क्योंकि सतह ठोस होने के कारण गेंद आसानी से बल्ले पर आती है. ऐसे में 6 जुलाई को एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. 

ये भी पढ़ें : कप्तान रोहित से कोच द्रविड़ तक... इन 34 लोगों में बंटेंगे प्राइज मनी के 125 करोड़, जानें किसे मिलेंगे कितने करोड़

Source : Sports Desk

cricket news in hindi india vs Zimbabwe Team India Playing-11 Against Zimbabwe India tour of Zimbabwe 2024 India Playing XI vs Zimbabwe 1st T20I
Advertisment
Advertisment
Advertisment