IND vs AUS 3rd Test Playing 11 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से खेला जाएगा. ये मैच इंदौर के मैदान पर होगा. भारत दोनों ही मुकाबले को जीतकर सीरीज में अजय बढ़त बना चुका है. तीसरा मुकाबला जीतकर भारत की नजर सीरीज जीत पर रहेगी. कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि भारत का विजय रथ ऐसे ही चलता रहे. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए ये मैच भारत के लिए अहम होने जा रहा है. साथ में टीम तीसरा मुकाबला जीतकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर आ जाएगी. आपको बताते हैं इस मैच के लिए रोहित किस प्लेइंग 11 को मैदान पर खिला सकते हैं.
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : स्टोक्स ही बनेंगे धोनी की कमजोरी, ट्रॉफी का टूट सकता है सपना!
IND vs AUS हेड टू हेड :
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता काफी पुरानी है. जिन्होंने अभी तक 104 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें टीम इंडिया ने अब तक 32 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 43 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक 28 टेस्ट मैच ड्रॉ हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: On This Day: आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने खेली थी वो ऐतिहासिक पारी जिसे देख झूम उठा था पूरा देश
IND vs AUS 3rd Test Playing 11 :
भारत -
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया-
पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, टोड मर्फी.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच टीम:
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, बेंच, शुभमन गिल, इशान किशन, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट , उमेश यादव
ऑस्ट्रेलिया:
पैट कमिंस (c), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट कुह्नमैन, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर