WTC Point Table: इंग्लैंड की लगातार 2 टेस्ट जीत के बाद प्वाइंट टेबल में टीम इंडिया किस स्थान पर पहुंची?

WTC Point Table: ट्रेंट ब्रिज में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 241 रन से हरा दिया. इस मैच के बाद विश्व टेस्ट चैपियनशिप 2023-2025 की प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है.

author-image
Publive Team
New Update
team india position in WTC point table after ENG vs WI 2nd test

WTC Point Table: प्वाइंट टेबल में टीम इंडिया किस स्थान पर है. ( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

WTC Point Table: इंग्लैंड और वेस्टइंइीज के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड ने शुरुआती 2 टेस्ट मैच जीत लिए हैं. ट्रेंट ब्रिज में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 241 रन से हरा दिया. इस मैच के बाद विश्व टेस्ट चैपियनशिप 2023-2025 की प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है. लगातार 2 जीत के बाद निश्चित तौर पर प्वाइंट टेबल में इंग्लैंड की स्थिति बेहतर हुई है वहीं वेस्टइंडीज की बड़ा नुकसान हआ है. लेकिन इन 2 टेस्ट मैचों के बाद भारत की स्थिति क्या है उस पर आईए नजर डालते हैं. 

टॉप 5 में नहीं है इंग्लैंड और वेस्टइंडीज 

इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 2 टेस्ट जीत के बाद भी प्वाइंट टेबल में बहुत ज्यादा फायदा नहीं हुआ है. WTC 2023-2025 साइकिल में इंग्लैंड ने अबतक 12 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उसे 5 मैच में जीत हासिल हुई है. इंग्लैंड  की जीत का प्रतिशत 31.25 है और टॉप 9 टीमों की सूची में इंग्लैंड छठे स्थान पर है. वहीं वेस्टइंडीज  ने कुल 6 टेस्ट खेले हैं और सिर्फ 1 जीत हासिल की है. वेस्टइंडीज  सबसे अंतिम यानी 9 वें स्थान पर है. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

भारतीय टीम पर कोई असर नहीं 

इंग्लैंड की लगातार 2 जीत से भारतीय टीम की रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है. टॉप टीमों की सूची में भारतीय टीम 9 वें स्थान पर हैं. इंडिया 9 मैच में 6 जीत और 2 हार के साथ पहले स्थान पर है. एक मैच ड्रॉ रहा है.  12 मैच में 8 जीत, 3 हार और 1 ड्रॉ के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे, 6 मैच में 3 जीत और 3 हार के साथ न्यूजीलैंड तीसरे, 4 मैच में 2 जीत और 2 हार के साथ श्रीलंका चौथे और 5 मैच मैच में 2 जीत और 3 हार के साथ पाकिस्तान 5 वें स्थान पर है. मौजूदा प्वाइंट टेबल पर नजर डालें तो 2025 का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है. बता दें कि पिछला फाइनल भी इन्हीं दो टीमों के बीच हुआ था जिसमें ऑस्ट्रेलिया विजयी रही थी. हालांकि फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है जो यह निश्चित करेगी कि भारतीय टीम फाइनल में पहुंचेगी या नहीं. 

यह भी पढ़ें- ओलंपिक इतिहास में पहली बार दिखेगा गजब का नजारा, स्टेडियम के बाहर होगी ओपनिंग सेरेमनी

Source : Sports Desk

Team India sports news in hindi cricket news in hindi Indian Cricket team ENG vs WI WTC point table ENG vs WI 2nd test
Advertisment
Advertisment
Advertisment