IND vs ENG : दूसरे टेस्ट के लिए विशाखापट्टनम पहुंची टीम इंडिया, BCCI ने शेयर किया जर्नी का पूरा वीडियो

Team India Reached In Vizag : इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम विशाखापट्टनम पहुंच चुकी है. बीसीसीआई ने इसका वीडियो भी शेयर किया है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India Team India Reached In Vizag

Team India Reached In Vizag( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Team India Reached In Vizag : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया मेहमान इंग्लैंड टीम को हर हाल में हराकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) दूसरे टेस्ट के लिए विशाखापट्टनम पहुंच चुकी है. खुद बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनका ये वीडियो शेयर किया है.

हैदराबाद पहुंची टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड (Team India vs England) के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम के वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में 2 फरवरी से खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया हैदराबाद से विशाखापट्टनम पहुंच चुकी है. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की जर्नी का वीडियो शेयर किया है, जो 1 मिनट 29 सेकेंड का है. इसमें इस वीडियो में रोहित शर्मा, रवि अश्विन, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर सहित और भी सभी खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं.

दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं जडेजा और केएल

आपको बता दें, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल फिटनेस संबंधी समस्याओं के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं. जहां, जडेजा को हेमस्ट्रिंग की समस्या है, वहीं केएल ने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत की है. उनकी जगह सिलेक्शन कमिटी ने सरफराज खान, सौरव कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वाड में शामिल किया है. अब देखने वाली बात है कि इनमें से किसे प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है. हालांकि, परिस्थितियों को देखते हुए ऐसा लगता है कि कप्तान रोहित शर्मा रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर सुंदर को और केएल राहुल की जगह सरफराज अहमद को डेब्यू कैप सौंप सकते हैं.

दूसरे टेस्ट मैच के लिए इस तरह हैं दोनों टीमें

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम : बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, रेहान अहमद, डेन लॉरेंस, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, गस एटकिन्सन, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ऑली रोबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड.

Source : Sports Desk

Team India sports news in hindi cricket hindi news Visakhapatnam india-vs-england Ind Vs Eng 2nd test Team India Reached In Vizag
Advertisment
Advertisment
Advertisment