Team India Schedule After T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया की खिताबी जीत के साथ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म हो गया है. भारत ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को हराया और 17 साल बाद दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई. चारों तरफ भारत की जीत का जश्न मनाया जा रहा है. लेकिन, अब क्रिकेट फैंस ये जानना चाहते हैं कि टीम इंडिया अगला मैच कब और किसके खिलाफ खेलेगी. आइए आपको भारतीय टीम का अपकमिंग शेड्यूल बताते हैं...
जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी. लेकिन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या सहित ज्यादातर सीनियर प्लेयर्स को इस दौरे से आराम दिया गया है. असल में, ये खिलाड़ी पिछले लंबे वक्त से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. पहले आईपीएल और फिर टी-20 वर्ल्ड कप... ऐसे में सिलेक्टर्स ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम का चुनाव किया, जिसमें शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी है. भारत इस दौरे पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी.
श्रीलंका दौरे पर जाएगा भारत
जुलाई-अगस्त में टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर जाएगी. इस दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होगी. श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की मैचों की वनडे सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी.
जिम्बाब्वे दौरे का शेड्यूल
6 जुलाई- पहला T20I, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से
7 जुलाई- दूसरा T20I, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से
10 जुलाई- तीसरा T20I, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, रात 9:30 बजे से
13 जुलाई- चौथा T20I, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से
14 जुलाई- पांचवां T20I, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से
श्रीलंका टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20- 27 जुलाई
दूसरा टी20- 28 जुलाई
तीसरा टी20- 30 जुलाई
वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे- 2 अगस्त
दूसरा वनडे- 4 अगस्त
तीसरा वनडे- 7 अगस्त
जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : रोहित से द्रविड़ तक किसने कैसे मनाया जश्न, ये 10 वीडियो छू लेंगे आपका दिल
Source : Sports Desk