IND vs AUS : पहले मैच में भारत को ध्यान रखनी होगी ये बात, नहीं तो हो सकता है नुकसान!

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से पहला टेस्ट मैच की शुरुआत हो रही है. दोनों ही टीमों ने इसके लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
team india should remember this mistake in ind vs aus test

team india should remember this mistake in ind vs aus test( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से पहला टेस्ट मैच की शुरुआत हो रही है. दोनों ही टीमों ने इसके लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली हैं. कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि टीम इंडिया जिस विजय रथ पर सवार है वह कभी खत्म ना हो. इस साल विश्वकप भी है. ऐसे में टीम इंडिया जीत की लय को आगे ले जाना चाहेगी. भारत को पहले टेस्ट मैच में एक गलती से बचना होगा जो अक्सर भारत किसी सीरीज के पहले मैच में कर जाता है. और खामियाजा पूरी सीरीज में भुगतना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने चली चाल, ये 4 प्लेयर को अपने साथ जोड़ा

जैसा आप जानते हैं ये चार टेस्ट मैचों की सीरीज है. ऐसे में जो भी टीम मैच जीतकर बढ़त बना लेगी या फिर ड्रॉ अपने दम पर करा लेगी उसका आत्मविश्वास आगे मैचों में भी जाएगा. भारतीय टीम सीरीज के पहले मैच में ऐसी गलती कर जाती है जो आगे सीरीज के मैच में उन पर भारी पड़ती है. इसलिए टीम को इस गलती से बचना होगा. अगर गलती की बात करें तो टीम इंडिया को टेस्ट मैच के अंदर पहले सेशन में अपने विकेट हाथ में बचा कर रखने हैं. अगर टीम ऐसा करने में सफल हुई तो यह मैच भारत के पक्ष में ही रहेगा.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया सीरीज रोहित के लिए जीतना है जरूरी, नहीं तो हो जाएगी देर

किसी भी सीरीज की आप बात करें तो पहले सेशन बल्लेबाजी के लिए महत्वपूर्ण होता है. वह इसलिए क्योंकि पिच पर नमी होती है, जिसका फायदा तेज गेंदबाज उठाते हैं. अगर भारतीय टीम शुरुआत के 10 से 15 ओवर टिककर बल्लेबाजी कर ले जाती है तो फिर भारतीय टीम इस मैच में अपने दबदबे के साथ खेलते हुए नजर आ सकती है. कप्तान रोहित शर्मा की प्लानिंग भी यही होनी चाहिए कि शुरुआत के 15 ओवर तक सलामी जोड़ी को मैदान पर रहना है. और एक बड़े स्कोर की तरफ जाना है. आंकड़ो की बात करें तो भारत की सलामी जोड़ी जब 50 से ऊपर का स्कोर करते हैं तो भारत 75 फीसदी मुकाबले अपने नाम करता है.

ind-vs-aus ind vs aus pitch report IND vs AUS Playing 11 rohit sharma ind vs aus ind vs aus drem 11 team IND vs AUS Head to Head to head IND vs AUS Warm up match
Advertisment
Advertisment
Advertisment