Team India squad for Sri Lanka tour announced: श्रीलंका के खिलाफ 3 टी 20 और 3 वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. बीसीसीआई ने एक ही साथ टी 20 और वनडे टीम की घोषणा की है. दोनों फॉर्मेट के लिए स्कवॉड में 15-15 खिलाड़ियो को जगह दी गई है. रिपोर्टों के मुताबिक हार्दिक पांड्या को टी 20 की कप्तानी से हाथ धोना पड़ा है. सूर्यकुमार यादव को टी 20 का कप्तान बनाया गया है जबकि शुभमन गिल उपकप्तान होंगे.टीम में हार्दिक पांड्या को भी जगह मिली है.
वहीं वनडे टीम में रिपोर्टों के मुताबिक रोहित शर्मा, विराट कोहली की वापसी हुई है. जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में है जबकि वनडे की उपकप्तानी भी शुभमन गिल को मिली है. दोनों ही फॉर्मेट में गिल को कप्तानी देने का अर्थ है बीसीसीआई गिल को लेकर सीरियस है और भविष्य में उन्हें तीनों ही टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है.
इन खिलाड़ियों की छुट्टी
जिंबाब्वे दौरे पर गए युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा, और ध्रुव जुरेल को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है वहीं आवेश खान और मुकेश कुमार को भी टी 20 के साथ ही वनडे टीम में भी जगह नहीं मिली है. रियान पराग दोनों ही फॉर्मेट में जगह बनााने में कामयाब रहे हैं जबकि संजू सैमसन को सिर्फ टी 20 में जगह मिली है. वनडे में दूसरे विकेटकीपर के रुप में केएल राहुल को जगह मिली है. हर्षित राणा को वनडे टीम में जगह मिली है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज
India’s tour of Sri Lanka, 2024: Team India squad for 3 T20Is & 3 ODIs announced
T20I Squad: Suryakumar Yadav (C), Ꮪhubman Gill (VC), Yashasvi Jaiswal, Rinku Singh, Riyan Parag, Rishabh Pant (WK), Sanju Samson (WK), Hardik Pandya, Shivam Dube, Axar Patel, Washington Sundar,… pic.twitter.com/3tTjxkw0fv
— ANI (@ANI) July 18, 2024
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा
यह भी पढ़ें- ENG vs WI: इंग्लैंड ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी
Source : Sports Desk