Team India Squad for Sri Lanka Tour: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) आज श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है. श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी20 और 3 वनडे मैच का सीरीज खेलनी है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन नए हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में किया जाएगा. दरअसल, भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर का यह पहला असाइनमेंट है. रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ टीम सेलेक्शन का हिस्सा होंगे.
हार्दिक पांड्या ने वनडे सीरीज से मांगा है ब्रेक
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से ब्रेक मांगा है. रिपोर्ट के मुताबिक, पांड्या ने निजी कारणों से ब्रेक मांगा है और नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इसकी जानकारी दे दी है. वहीं पहले खबर आई थी कि वनडे सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया जा सकता है.
27 जुलाई को शुरू होगी टी-20 सीरीज
भारत को जुलाई महीने के आखिर में श्रीलंका दौरे पर जाना है, जिसका 27 जुलाई से शुरू होगी. पहला मैच 27 जुलाई, दूसरा मैच 28 जुलाई और आखिरी टी-20 मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होंगे. सभी मैच पल्लेकेले स्टेडियम में ही आयोजित किए गए हैं. टी20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत होगी. 2 अगस्त को पहला वनडे, 4 और 7 अगस्त को दूसरा और तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. सभी मुकाबले कोलंबो में खेले जाएंगे.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम- शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और अर्शदीप सिंह.
Source : Sports Desk