IND vs WI T20 Series: इंग्लैंड (England) का दौरा खत्म होने के बाद अगले महीने टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर जाएगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा ही टीम की कमान संभालेंगे. हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) , मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिया गया है. वहीं केएल राहुल (KL Rahul) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की टीम में वापसी हुई है. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों को सीरीज शुरू होने से पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा.
इस साल ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup) कप से पहले भारत ज्यादा से ज्यादा टी20 मैच खेलना चाहता है. इसलिए वेस्टइंडीज के खिलाफ यह टी20 सीरीज भारत भारत के लिए बेहद अहम होने वाली है. आर अश्विन (R. Ashwin) को भी टीम में जगह मिली है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ही साफ कर चुके हैं कि आर अश्विन वर्ल्ड कप के मद्देनजर भारतीय टीम के प्लान के हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd ODI: 11 साल में इंग्लैंड से सिर्फ एक सीरीज हारा भारत, आज फिर जीतने का मौका
वेस्टइंडीज दौरे पर भारत पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगा. इसके लिए टीम का पहले ही ऐलान हो चुका है. वनडे सीरीज से विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया था. लोकिन टी20 सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या की वापसी हो गई है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्याकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयश अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.