भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज (India-England Test Series) 4 अगस्त से 14 सितंबर के बीच खेली जानी है. इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही भारत के लिए बुरी खबर आ गई है. इंग्लैंड में कोरोना के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी का असर टीम इंडिया पर भी पड़ गया है. क्रिकेटर ऋषभ पंत के बाद इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के एक और सपोर्टिंग स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई है. अब तक टीम इंडिया में कुल तीन लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि, एक खिलाड़ी कोरोना से ठीक हो चुका है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में स्कूल खुलेंगे या नहीं, जानें CM अरविंद केजरीवाल का जवाब
जानकारी के अनुसार, टीम इंडिया के सपोर्टिंग स्टाफ दयानंद गरानी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है है, जोकि थ्रोडाउन एक्सपर्ट हैं. दयानंद गरानी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ऋद्धिमान साहा और बॉलिंग कोच भरत अरुण ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. आपको बता दें कि पहले टीम इंडिया के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हुए थे. इनमें से एक खिलाड़ी कोरोना से ठीक भी हो चुका है, जबकि अभी भी ऋषभ पंत आइसोलेशन में हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. भारतीय टीम जून के शुरुआत में इंग्लैंड आई थी और उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला था. इसके बाद टीम तीन सप्ताह के ब्रेक पर थी. कोच रवि शास्त्री सहित कुछ खिलाड़ी ब्रेक के दौरान लंदन में विंबलडन और यूरो 2020 के मैच देखने गए थे. कई लोग अपने रिश्तेदारों के साथ रहे थे.
COVID-19: Team India support staff Dayananda tests positive, Saha to isolate as close contact
— ANI Digital (@ani_digital) July 15, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/bMhDpVNApE pic.twitter.com/UK8xsEFH2Y
पंत गत 29 जून को इंग्लैंड और जर्मनी के बीच यूरो 2020 का प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला देखने गए और उन्होंने दर्शकों के बीच में बैठकर अपने कुछ दोस्तों के साथ फोटो भी ट्वीट की थी. पंत ने वेंब्ले स्टेडियम की तस्वीर पोस्ट कर लिखा था, इंग्लैंड और जर्मनी का मैच देखना अच्छा अनुभव. पंत के अलावा हनुमा विहारी और जसप्रीत बुमराह भी यूरो 2020 का मुकाबला देखने के लिए वेंब्ले स्टेडियम गए थे. शास्त्री के अलावा टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन विंबलडन का मुकाबला देखने गए थे.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस में बड़े फेरबदल के संकेत, सिद्धू-कमलनाथ को मिल सकती है ये जिम्मेदारी
हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस संबंध में कुछ नहीं कहा है. रिपोर्ट के मुताबिक पंत एक सप्ताह पहले पॉजिटिव पाए गए और उनका 18 जुलाई को फिर टेस्ट किया जाएगा. पंत गुरुवार से डरहम में होने वाले कैंप का हिस्सा नहीं होंगे.
भारतीय टीम में कोरोना के मामले सामने आने से टीम के अभ्यास मैच कराने पर संकट के बादल छाएंगे. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच कराने की अपील की थी जिस पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) विचार कर रहा है. हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि ईसीबी भारतीय टीम के लिए किसी काउंटी टीम के खिलाफ अभ्यास मैच आयोजित कराता है या नहीं.
हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड टीम में कोरोना के मामले सामने आए थे जिसके बाद ईसीबी को दूसरी टीम घोषित करनी पड़ी थी. ब्रिटिश सरकार ने धीरे-धीरे देश में खेल आयोजन स्थलों को खोलना शुरू किया है. इंग्लैंड और इटली के बीच हुए यूरो 2020 के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए 60000 लोग पहुंचे थे.
HIGHLIGHTS
- भारतीय क्रिकेट टीम पर मंडराया कोरोना का साया
- भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जानी है 5 टेस्ट मैचों की सीरीज
- अब तक कुल तीन खिलाड़ी हो चुके हैं Covid-19 से संक्रमित