IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. अब इसका तीसरा मैच ब्रिस्बेन गाबा में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों ही टीमें काफी उत्साहित हैं. पिछली बार भारत ने इस मैदान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. ऐसे में इस बार भी भारतीय फैंस को अपनी टीम से उसी तरह के प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद है. तो आइए आपको बताते हैं कि यहां भारत का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है.
गाबा में भारत ने दर्ज की थी ऐतिहासिक जीत
इस बात में कोई शक नहीं है कि गाबा में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को हराना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है. मगर, भारतीय टीम ने इस मुश्किल काम को करके दिखाया. पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ने 31 सालों के ऑस्ट्रेलिया के अजेय रिकॉर्ड को तोड़ते हुए जीत अपने नाम की थी.
गाबा की उछाल वाली पिच, मुंह पर पड़ने को तैयार बॉल और 31 साल के रिकॉर्ड को भारत ने तोड़कर लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में मात दी थी.
गाबा में टीम इंडिया ने खेले हैं 6 टेस्ट
पिछले टेस्ट की सुनहरी यादें हर भारतीय फैन के दिल में बसी हुई हैं. लेकिन, आपको ये बात भी बता दें कि उससे पहले टीम इंडिया गाबा में कभी नहीं जीती थी. रिकॉर्ड की बात करें, तो भारत ने गाबा में 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 हारे हैं. एक ड्रॉ हुआ है और एक मैच भारतीय टीम ने जीता है.
IND vs AUS Head to Head Record
भारत और ऑस्ट्रेलिया के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो कुल 109 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 33 मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 46 मैचों में बाजी मारी है. इसके अलावा 29 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.
इस दौरे पर टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में जीत दर्ज की थी, लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और एडिलेड टेस्ट जीत लिया. इस तरह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है.
ये भी पढ़ें: Team India Playing-11: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बदलेगी भारत की प्लेइंग-11, ये 3 बदलाव तय
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप-3 बल्लेबाज, नंबर-1 पर चौंकाने वाला नाम