Advertisment

Suresh Raina की कप्तानी में इन 5 बड़े प्लेयर्स ने भारत के लिए किया था डेब्यू

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना भारतीय टीम के कप्तानी भी कर चुके हैं. इतना ही नहीं सुरेश रैना की कप्तानी में ही टीम इंडिया के इन पांच दिग्गज खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू भी किया है. इस लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी नाम शामिल है

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
suresh raine virat kohli

Virat Kohli, Suresh Raina( Photo Credit : File Photo )

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) भारतीय टीम के कप्तानी भी कर चुके हैं. बहुत कम लोगों को पता होगा कि सुरेश रैना सबसे कम उम्र में भारत की कप्तानी करने पहले खिलाड़ी है. सुरेश रैना ने 23 साल और 197 दिन की उम्र में भारत की कप्तानी की थी.  इतना ही नहीं सुरेश रैना की कप्तानी में ही टीम इंडिया के इन पांच दिग्गज खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू भी किया है. इस लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का भी नाम शामिल है. जानिए कौन हैं वो पांच दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने रैना की कप्तानी में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.

Advertisment

विराट कोहली



टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट में 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में सुरेश रैना की कप्तानी में अपना डेब्यू किया था. सुरेश रैना की कप्तानी में डेब्यू करने वाले विराट कोहली की अब दुनिया के महान खिलाड़ियों में गिनती होती है.

विराट कोहली ने अब तक भारत के लिए 102 टेस्ट में 8074 रन बनाए हैं वहीं, 260 वनडे में 12344 और 99 टी20 मैच 3308 रन बनाए हैं. विराट के नाम तीनों प्रारूपों में लगभग 50 की औसत से 70 अंतरराष्ट्रीय शतक है.

रविचंद्रन अश्विन



टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी विराट कोहली के साथ एक ही मैच में सुरेश रैना की कप्तानी में जिम्बाब्वे के खिलाफ 2010 में टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था. रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए 86 टेस्ट मैचों में 442 विकेट लिए हैं. वहीं 113 वनडे में 151 और 51 टी20 मैचों में 61 विकेट चटकाए हैं. सुरेश रैना की कप्तानी में टी20 में डेब्यू करने वाले रविचंद्रन अश्विन को दुनिया के महान गेंदबाज में गिना जाता है.

अमित मिश्रा



सुरेश रैना की कप्तानी में साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अमित मिश्रा ने विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के डेब्यू वाली सीरीज में ही टीम इंडिया में डेब्यू किया था. अमित मिश्रा ने 10 टी20 मैचों में 16 विकेट लिए हैं. वहीं उन्होंने 22 टेस्ट मैच में 76 और 36 वनडे में 64 विकेट अपने नाम किए हैं.

उमेश यादव



भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने सुरेश रैना की कप्तानी में 28 मई 2010 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना इंटरनेशनल वनडे डेब्यू किया था. भारतीय टीम के पेसर गेंदबाज उमेश यादव ने भारत के लिए 52 टेस्ट, 75 वनडे और 7 टी20 मैच खेले हैं. इस मैच में उन्होंने में 158, 106 और 9 विकेट लिए है. उमेश यादव 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी थे.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: एशिया कप की मेजबानी करेगा भारत! श्रीलंका ने खड़े किए हाथ

अक्षर पटेल

टीम इंडिया में ऑल राउंडर के तौर पर पहचाने जाने वाले अक्षर पटेल ने भी सुरेश रैना की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में अपना डेब्यू किया था. अक्षर पटेल ने 20 साल की उम्र में 15 जून 2014 को सुरेश रैना की कप्तानी में अपना पहला मैच खेला था. अब 28 वर्षीय अक्षर पटेल भारत के लिए 6 टेस्ट, 38 वनडे और 23 T20 मैच खेल चुके हैं. 

यह भी पढ़ें:  IND vs ZIM 2022: अगस्त में जिम्बाब्वे का दौरा करेगा भारत, KL Rahul कर सकते हैं कप्तानी

Advertisment

irat kohli international debut against Zimbabwe uresh raina captain विराट कोहली इंटरनेशनल डेब्यू सुरेश रैना कप्तानी umesh yada Suresh Raina Captaincy against Zimbabwe R ashwin debut against Zimbabwe आर अश्विन Virat Kohli Suresh Raina Captaincy विराट कोहली
Advertisment
Advertisment