IND vs NZ: न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज टीम इंडिया 2-0 से हार गई है. कीवी टीम ने बेंगलुरु के बाद पुणे में भी भारतीय टीम को हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मुंबई में होने वाला है. जहां, भारत हर हाल में जीतकर सीरीज को सकारात्मक मोड़ पर खत्म करना चाहेगी. लेकिन, इससे पहले रोहित एंड कंपनी को अपनी सबसे बड़ी गलती को सुधारना होगा, ताकि वह अगले मैच में जीत दर्ज कर पाएं.
सुधारनी होगी टीम इंडिया को गलती
बेंगलुरु टेस्ट हो या फिर पुणे टेस्ट दोनों ही मैचों में भारत की बल्लेबाजी स्पिन गेंदबाजी के सामने कोलैप्स होती दिखी. ऐसा लगता है मानो भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के लिए स्पिन ट्रैक का जाल बिछाया था, जिसमें वह खुद ही फंस गई. ऐसे में अब यदि मुंबई में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में भारत को जीत दर्ज करनी है, तो हर हाल में भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन के खिलाफ तैयार होकर मैदान पर उतरना होगा. वरना एक बार फिर सिर्फ मैदान बदलेगा, लेकिन परिणाम जस का तस रह जाएगा.
12 साल बाद घर पर टेस्ट सीरीज हारा भारत
3 मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत पर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. ये हार भारत को सालों साल चुभने वाली है और रोहित शर्मा की कप्तानी पर किसी कलंक से कम नहीं है. साल 2012 के बाद टीम इंडिया अपने घर में पहली बार कोई टेस्ट सीरीज हारी है.
घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया को पिछली बार 2012 में इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में मात दी थी. तब इंग्लिश टीम की कमान एलिस्टर कुक के हाथों में थी. लेकिन, फिर भारतीय टीम की जीत का सिलसिला शुरू हुआ, जो अब तक चला आ रहा है.
घर पर हारे 3 टेस्ट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच 1 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारत जीत दर्ज कर सीरीज को 1-2 पर खत्म करना चाहेगी. हां, यदि भारत इस मैच को जीतता है, तो कहीं ना कहीं अपकमिंग बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम में कॉन्फिडेंस आएगा.
ये भी पढ़ें: Video: विराट कोहली ने ये क्या कर दिया, गुस्से में किस पर चला दिया बैट, टीम और फैंस सभी हैरान