भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया ने दो दिन पहले ही 6 विकेट से मुकाबला अपने कर लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 113 रनों पर ढेर हो गई. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को एक रन की लीड मिली थी. जिसके बाद भारतीय टीम को जीत के लिए 115 रन बनाने थे. टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 118 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है. इस जीत से भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के और करीब आ गया है.
दूसरी पारी में ऐसी रही भारत की बल्लेबाजी
भारतीय टीम की ओर से दूसरी पारी में रोहित शर्मा और केएल राहुल सलामी बल्लेबाजी करने आए. रोहित शर्मा ने 31 रनों की पारी खेली. जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने एक बार फिर सबको निराश किया. वह खाता खोलते ही पवेलियन लौट गए. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा ने एक छोर को आखिरी तक संभाले रखा. उन्होंने नाबाद 31 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने 20 रन बनाए. नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने 12 रन की पारी खेली और नंबर छह पर बल्लेबाजी करने आए श्रीकर भरत के नाबाद 23 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने मैच जीत लिया.
जडेजा और अश्विन ने कंगारू टीम को दूसरी पारी में किया पस्त
भारतीय टीम की जीत में सर रविंद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने शानदार गेंदबाजी कर कंगारू टीम को घुटने टेंकने पर मजबूर कर दिया. कंगारू खेमे से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बनाया. उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए 43 रनों की पारी खेली. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए मार्नश लाबुशेन ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 35 रनों की पारी खेली. इसके अलावा दूसरी पारी में कोई भी कंगारू बल्लेबाज 10 रन का स्कोर पार नहीं कर पाया. दूसरी पारी में भारतीय स्पिनरों ने कंगारू टीम के सभी दसों विकेट अपने खाते में किए.
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 113 रन पर ही ढेर हो गई. रविंद्र जडेजा और आर अश्विन की फिरकी में कंगारू टीम फंस गई. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी फिरकी से कंगारू टीम को घुटने टेंकने पर मजबूत कर दिया. जडेजा ने सबसे ज्यादा 7 विकेट अपने नाम किया तो अश्विन ने बाकी के तीन विकेट अपने नाम करने में सफल हुए. जडेजा ने 12.1 ओवर की गेंदबाजी की 42 रन खर्च कर 7 कंगारू बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. तो वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 16 ओवर की गेंदबाजी की 59 रन खर्च कर तीन कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
पहली पारी में कंगारू टीम के लिए ख्वाजा ने बनाए थे सबसे ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 263 रन पर ढेर हो गई थी. कंगारू खेमे से पहली पारी में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 81 रन की पारी खेली थी. ख्वाजा के बाद पीटर हैंडस्कोम्ब ने 72 रन बनाए थे. कप्तान पैट कमिंस ने 33 रनों की पारी खेली थी. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 250 रन से ऊपर स्कोर करने में सफल हुई थी. भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो मेहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिया था. जबकि रविंद्र जडेजा और आर अश्विन ने 3-3 विकेट अपने नाम किया था.
पहली पारी में अक्षर पटेल ने खेली थी बेहतरीन पारी
भारतीय टीम की पहली पारी की बात करें तो अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 72 रनों की पारी खेली थी. विराट कोहली के बल्ले से 44 रन निकले थे. आर अश्विन ने 37 रन बनाए थे. कप्तान रोहित शर्मा ने 32 रनों की पारी खेली थी और रविंद्र जडेजा ने 26 रनों की पारी खेली थी. भारतीय टीम पहली पारी में 262 रन पर ढेर हो गई थी. कंगारू खेमे से नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिया था. टोड मर्फी और कुहनेमैन को 2-2 विकेट और पैट कमिंस ने एक विकेट अपने नाम किया था.
HIGHLIGHTS
- अक्षर पटेल ने दूसरी पारी में लिए सबसे ज्यादा 7 विकेट
- पुजारा और श्रीकर भरत ने टीम इंडिया को दिलाई जीत
- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के करीब पहुंचा भारत