Advertisment

INDvSA 2022 : भारत ने जीता टॉस, इन प्लेयर्स पर रहेगी नजर!

INDvSA 2022 : ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ तीन टी-20 मुकाबले आज से शुरू हो गए हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
team india won the toss in 1st t20 ind vs sa

team india won the toss in 1st t20 ind vs sa( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

INDvSA 2022 : ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ तीन टी-20 मुकाबले आज से शुरू हो गए हैं. इस सीरीज में अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के जैसे साउथ अफ्रीका को हरा देता है तो एक बहुत बड़ा इतिहास भारतीय टीम रच देगी. इतिहास ये है कि भारतीय टीम अभी तक अपने घर पर साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज में नहीं हरा पाई है. यानी अफ्रीकन टीम भारत में अजय बढ़त बनाई हुई है. ऐसे में रोहित शर्मा के पास कप्तान के तौर पर अच्छा मौका है कि साउथ अफ्रीका की टीम को हराकर ऐसे पहले कप्तान बन जाए जिन्होंने घरेलू सीरीज टी20 में जीत दर्ज की है. जिस तरीके से ऑस्ट्रेलिया को हराया था उसको देखकर यही लगता है कि भारतीय टीम अच्छी लय में है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना है. आपको बताते हैं भारत की प्लेइंग 11 आज के मुकाबले में रोहित शर्मा ने क्या रखी है 

भारत की प्लेइंग 11 :

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (WK), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़ें - 'टीम के लिए KL Rahul ने दी खुद की कुर्बानी', जानें सुनील गावस्कर ने क्यों कहा ऐसा?

आखिरी मुकाबले में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने जबर्दस्त खेल दिखाया था. हार्दिक भी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा ने भी दिखाया है कि जब भी जरूरत होगी वह कप्तान के तौर पर और खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ मौजूद होंगे. T20 वर्ल्ड कप से पहले यह भारतीय टीम के लिए आखिरी द्विपक्षीय सीरीज उसके बाद सीधे भारत महाटूर्नामेंट में उतर जाएगा. अगर इस सीरीज की बात करें तो इसमें तीन टी-20 के साथ तीन वनडे मैच भी खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें - IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक की जगह लेगा ये प्लेयर, पहली बार टी20 में मिला मौका

भारत-अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज

पहला टी-20: 28 सितंबर
दूसरा टी-20: 2 अक्टूबर
तीसरा टी-20: 4 अक्टूबर

भारत-अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज

पहला वनडे: 6 अक्टूबर
दूसरा वनडे: 9 अक्टूबर
तीसरा वनडे: 11 अक्टूबर

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

india-vs-south-africa india-vs-south-africa-records india vs south africa tour india vs south africa live score
Advertisment
Advertisment