Advertisment

Team India के लिए ये स्वतंत्रता दिवस है खास, 12 साल का होगा इंतजार पूरा

Team India Independence Day 2023: भारत देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. देश ने हर एक विभाग में तरक्की की है. चाहे साइंस की बात करें या फिर खेल की, हर जगह भारत ने अपने विजय का तिरंगा फहराया है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
team india world cup 2023 asia cup 2023 planning rohit sharma

team india world cup 2023 asia cup 2023 planning rohit sharma( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Team India Independence Day 2023: भारत देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. देश ने हर एक विभाग में तरक्की की है. चाहे साइंस की बात करें या फिर खेल की, हर जगह भारत ने अपने विजय का तिरंगा फहराया है. अगर हम खेल की बात करें तो टीम ने ना सिर्फ क्रिकेट बल्कि फुटबॉल, हॉकी के खेल में अपने आप को साबित किया है. अगर वहीं बात क्रिकेट की करें तो ये आने वाले 6 महीने टीम के लिए अहम होने जा रहे हैं. टीम इंडिया को 140 करोड़ लोगों के सपने पूरे करने ही होंगे.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में इस खिलाड़ी पर होगी पैसों की बारिश, शाहरुख खान और नीता अंबानी की टीम लगाएगी बड़ा दांव!

Asia Cup 2023 से शुरू होगा सफर

टीम इंडिया के लिए 31 अगस्त से एशिया कप 2023 का सफर शुरू होगा. टीम आखिरी बार साल 2018 में एशिया कप जीती थी. यानी 5 साल बाद फिर से एशिया कप पर कब्जा टीम इंडिया अपना करना चाहेगी. हालांकि सबसे ज्यादा एशिया कप टीम इंडिया ने ही अपने नाम किया हुआ है.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में LSG को छोड़ दूसरी टीम से खेलेंगे केएल राहुल! इस वजह से लेंगे बड़ा फैसला

विश्व कप 2023 के लिए टीम कर रही मेहनत

एशिया कप 2023 के बाद बारी आएगी विश्व कप 2023 की. साल 2011 के बाद से टीम विश्व कप जीतने के करीब तो गई लेकिन सफलता हासिल नहीं कर सकी. इसलिए रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में 140 करोड़ लोगों के सपने को 12 साल बाद एक बार फिर पूरा करना चाहेंगे.

साल 2011 से लेनी होगी कई सीखें

टीम इंडिया का सपना बड़ा है, इसलिए मेहनत भी बड़ी लगेंगी. टीम के हर एक खिलाड़ी को अपना 100 फीसदी से ज्यादा देना होगा. जिस तरह से विश्व कप 2011 में पूरी टीम एक साथ खेली थी, वैसा ही भारत को इस बार कारनामा करना होगा. 

Source : Sports Desk

Team India Virat Kohli Rohit Sharma asia-cup-2023 World Cup 2023 team india planning
Advertisment
Advertisment