Shardul Thakur Stats : भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट और फिर वनडे सीरीज में मात दी. अब भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI ) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेला जाएगा. सीरीज का आगाज 3 अगस्त से होगा. वनडे सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों का भी दमदार प्रदर्शन रहा है. गेंदबाजों में खास कर स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने कमाल का प्रदर्शन किया. दरअसल, आंकड़े गवाही देते हैं कि पिछले तकरीबन 4 सालों में शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वर्ल्ड कप का भी दावेदार माना जा रहा है.
शार्दुल ठाकुर के जबरदस्त हैं आंकड़े
शार्दुल ठाकुर ने वनडे फॉर्मेट में वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद से अब तक टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. शार्दुल ने 33 मैचों में 52 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान 28.35 का औसत रहा है. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. बहरहाल, शार्दुल ठाकुर के हालिया फॉर्म को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि World Cup में भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए उन्हें नजर अंदाज करना आसान नहीं होगा. शार्दुल ठाकुर ने अपने प्रदर्शन से वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी ठोका है.
यह भी पढ़ें: ICC ने काट लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के प्वॉइंट्स, WTC में दोनों टीमों को नुकसान, जानें क्या है वजह?
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में झटके 4 विकेट
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में शार्दुल ठाकुर कैरेबियाई बल्लेबाजों पर कहर बनके टूटे. उन्होंने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किया. शार्दुल ठाकुर ने 6.3 ओवर में 37 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. अब उन्हें World Cup 2023 खेलने का दावेदार माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: IPL क्यों नहीं खेल पाए टेस्ट में 604 विकेट लेने वाले Stuart Broad, कभी पंजाब किंग्स का थे हिस्सा