टीम इंडिया के गेंदबाजों ने किया कमाल, अजिंक्य रहाणे बोले, मैच अभी बाकी है

पहली पारी की अच्छी बढ़त के बाद गेंदबाजों के एक बार फिर शानदार प्रदर्शन से भारत ने तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर भेजकर चार मैचों की सीरीज बराबर करने की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
aus vs ind

aus vs ind ( Photo Credit : ians)

Advertisment

पहली पारी की अच्छी बढ़त के बाद गेंदबाजों के एक बार फिर शानदार प्रदर्शन से भारत ने तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर भेजकर चार मैचों की सीरीज बराबर करने की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 133 रन बनाए हैं और वह भारत से केवल दो रन आगे है. भारत ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (112) के शतक और रविंद्र जडेजा (57) के अर्धशतक की मदद से अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर 131 रन की बढ़त हासिल की थी. 

यह भी पढ़ें : DRS पर सवाल : सचिन तेंदुलकर के साथ आए सुनील गावस्कर, बोले- अंपायर्स कॉल.....

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 195 रन बनाए थे. भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि मैच अभी समाप्त नहीं हुआ है. हमें अभी चार और विकेट चाहिए. गेंदबाजों को श्रेय जाता है. उन्होंने वास्तव में सही क्षेत्रों में गेंद की.  भारत ने सुबह पांच विकेट पर 277 रन से आगे खेलना शुरू किया और तीसरे दिन पहले सत्र में 49 रन जोड़े और इस बीच अपने बाकी बचे पांचों विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया ने भी बीच में एक रन के अंदर तीन विकेट गंवाए जिससे भारत ने मैच पर शिकंजा कसा. आस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 98 रन था जो मैथ्यू वेड (40), ट्रेविस हेड (17) और कप्तान टिम पेन (एक) के आउट होने से छह विकेट पर 99 रन हो गया. निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारत को फिर को परेशान किया क्योंकि आलराउंडर कैमरन ग्रीन (नाबाद 17) और पैट कमिन्स (नाबाद 15) ने दिन के बाकी बचे 18 ओवरों में कोई विकेट नहीं गिरने दिया. इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए अब तक 34 रन जोड़े हैं. 

यह भी पढ़ें : स्पिन के जादूगर बिशन सिंह बेदी बेबाकी के लिए फिर चर्चा में, जानिए उनके आंकड़े 

पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल बनती जा रही है, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने सही क्षेत्र में गेंद करके विकेट लिए. भारत की तरफ से जडेजा ने दो जबकि उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज ने एक एक विकेट लिया है. भारत को इस बीच तेज गेंदबाज उमेश की सेवाएं नहीं मिली जिन्हें अपना चौथा ओवर करते समय पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान छोड़ना पड़ा, उमेश ने इससे पहले अपने दूसरे ओवर में ही जो बर्न्स (चार) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया जिस पर बल्लेबाज एक रिव्यू भी गंवाया था. अश्विन ने मार्नस लाबुशेन (28) को अपनी कैरम बॉल के जाल में फंसाया. बल्लेबाज ने उनकी गेंद रक्षात्मक रूप से खेलने का प्रयास किया लेकिन वह बल्ले का किनारा लेकर पहली स्लिप में रहाणे के पास चली गई. स्टीव स्मिथ (आठ) का लचर प्रदर्शन बरकरार रहा और अपने करियर में दूसरी बार उन्होंने पूरे मैच में 10 से कम रन बनाए. 

यह भी पढ़ें : INDvsAUS : DRS पर फिर सवाल, सचिन तेंदुलकर ने अंपायर्स कॉल पर कही ये बड़ी बात 

जसप्रीत बुमराह ने उन्हें लगातार लेग स्टंप पर गेंद करायी और आखिर में उनकी ऐसी ही एक गेंद गिल्ली को गिराकर भारत को महत्वपूर्ण विकेट दिला गई. बल्लेबाज ही नहीं गेंदबाज को विश्वास नहीं हुआ कि विकेट गिर चुका है. जडेजा ने 38वें ओवर में पहली बार गेंद संभाली और वेड की जुझारू पारी का अंत करके सफलता हासिल करने में देर नहीं लगाई. रविंद्र जडेजा की पगबाधा की विश्वसनीय अपील पर वेड ने रिव्यू भी गंवाया. उन्होंने 137 गेंदें खेली तथा तीन चौके लगाए. इसके बाद सिराज अपना अगला स्पेल करने के लिये आये और उन्होंने पहली गेंद ही हेड को दूसरी स्लिप में कैच करा दिया. जडेजा ने पेन को विकेट के पीछे कैच कराया. अंपायर की न पर रहाणे ने रिव्यू लिया. रीप्ले से लगा कि गेंद ने बल्ले को स्पर्श किया था लेकिन आस्ट्रेलियाई कप्तान इस फैसले से खुश नहीं दिखा. भारत को आखिरी सत्र में कमिन्स का विकेट भी मिल जाता लेकिन अश्विन की गेंद पर पंत उनका कैच लेने में नाकाम रहे. इससे पहले रहाणे की आकर्षक शतकीय पारी का रन आउट होने से अंत हुआ. वह टेस्ट मैचों में पहली बार रन आउट हुए.

यह भी पढ़ें : टेस्ट में पहली बार रन आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे ने रविंद्र जडेजा के साथ कुछ ऐसा किया

उन्होंने 223 गेंदें खेली तथा 12 चौके लगाए. रहाणे ने जडेजा के साथ छठे विकेट के लिये 121 रन की साझेदारी की. जडेजा की 159 गेंद की पारी में तीन चौके शामिल हैं. 
जडेजा जब अर्धशतक से एक रन दूर थे तब उन्होंने शार्ट कवर पर शॉट खेला और रन के लिए दौड़ पड़े. रहाणे ने उन्हें वापस नहीं भेजा और आगे बढ़ गये पर समय पर क्रीज तक नहीं पहुंच पाए. रविंद्र जडेजा की आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने उनकी शार्ट पिच गेंदों से कड़ी परीक्षा ली. उन्होंने अर्धशतक पूरा करने के बाद अपने चिर परिचित अंदाज में तलवार की तरह बल्ला घुमाया. इसके बाद मिशेल स्टार्क (78 रन देकर तीन विकेट) की एक शार्ट पिच गेंद पर पुल करके उन्होंने डीप मिडविकेट पर कैच दिया. भारत के निचले क्रम के अन्य बल्लेबाज संघर्ष नहीं कर पाए. अश्विन ने 14 रन बनाए. नाथन लियोन (72 रन देकर तीन) और जोश हेजलवुड (47 रन देकर एक) ने भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों को समेटने में देर नहीं लगाई. 

Source : Bhasha

Team India aus-vs-ind ind-vs-aus Ajinkya Rahane
Advertisment
Advertisment
Advertisment