Team India का 2023 से 2027 तक ऐसा रहेगा कार्यक्रम, ICC ने जारी किया FTP

आईसीसी द्वारा जारी इस एफटीपी (FTP) में सभी क्रिकेट टीमों के प्रोग्राम मौजूद हैं.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Team India

Team India ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने आज पुरुषों का भविष्य टूर प्रोग्राम (Future Tour Program) जारी किया है. आईसीसी ने कल महिलाओं के भविष्य टूर प्रोग्राम को जारी किया था. इसी क्रम में आईसीसी (ICC) ने आज पुरुषों का भविष्य टूर प्रोग्राम जारी कर दिया है. आईसीसी ने 2023 से 2027 के लिए एफटीपी जारी किया है. आईसीसी द्वारा जारी इस एफटीपी (FTP) में सभी क्रिकेट टीमों के प्रोग्राम मौजूद हैं. साल 2023 से 2027 के बीच आईसीसी ने 777 इंटरनेशनल मैचों (International Matches) की प्रोग्राम निर्धारित की है. जिसमें 173 टेस्ट, 281 वनडे मैच और 323 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले शामिल हैं. 

आईसीसी (ICC) ने इस बार जो एफटीपी जारी किया है, इसमें पिछले बार की तुलना में इस बार 83 मैच ज्यादा हैं. टीम इंडिया (Team India) की बात करें तो जारी नई एफटीपी (FTP) में टीम इंडिया 18 अगस्त 2022 से फरवरी 2027 के बीच 44 टेस्ट (Test), 63 ओडीआई (ODI) और 76 टी20 इंटरनेशनल (T20 International) मुकाबले खेलेगी. आपको बता दें कि इस दौरान सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले इंग्लैंड की टीम खेलेगी. इंग्लैंड की टीम 22 टेस्ट मुकाबले खेलेगी. जबकि बात करें ऑस्ट्रेलिया की तो ऑस्ट्रेलिया 21 टेस्ट मुकाबले तो टीम इंडिया 20 टेस्ट मुकाबले खेलेगी. 

आईसीसी (ICC) ने जो एफटीपी प्रोग्राम जारी की है. इसमें द्विपक्षीय सीरीज के साथ ही 2022 से 2027 के बीच आईसीसी विश्व कप (World Cup) और चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का एक-एक एडिशन खेला जाने वाला है. वहीं, इस दौरान दो-दो एडिशन टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) और विश्व चैंपियनशिप (World Championships) के फाइनल्स भी खेले जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: डेथ ओवरों में इस दिग्गज बल्लेबाज के आगे नतमस्तक हो जाते हैं गेंदबाज!

इस वक्त सभी टीमें टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup) कप की तैयारियों में जुटी हुईं हैं. टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत 27 अगस्त से होगी. टीम इंडिया भी टी20 विश्वकप की तैयारियों में जुट गई है. टीम इंडिया (Team India) का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान से है. अब देखना है कि इस मुकाबले को कौन सी टीम जीतने में सफल होती है.  

Indian Cricket team ICC ICC World Cup 2023 ICC FTP Future tours programme ICC FTP 2023-2027
Advertisment
Advertisment
Advertisment